कांग्रेस के वरिष्ट नेता जगत बिष्ट ने ली आप की सदस्यता

गाजियाबाद . आम आदमी पार्टी जिला गाजियाबाद की एक प्रेस वार्ता का आयोजन स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर शहर के उडुपी कृष्णा रेस्तरां में किया गया l जिला अध्यक्ष डॉ सचिन शर्मा ने प्रेसवार्ता कर कहा कि निकाय चुनाव आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी, निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी विजयी होता है तो हम *हाउस टैक्स हाफ और वॉटर टैक्स माफ* करेंगे साथ ही शहर मे सफाई की उचित व्यवस्था की जाएगी l प्रेस वार्ता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगत बिष्ट को जिला प्रभारी पूर्व विधायक नितिन त्यागी ने पार्टी का पटका पहना कर पार्टी की सदस्यता दिलाई तथा उनकी पत्नी जानकी देवी जगत बिष्ठ को आम आदमी पार्टी की तरफ से मेयर पद के लिए अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया l वही लोनी चेयरमैन पद के लिए श्रीमती अनीता कसाना धर्मपत्नी रविंद्र कसाना जावली को आम आदमी पार्टी की तरफ से अधिकृत प्रत्याशी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए घोषित किया l खोड़ा नगर पालिका परिषद के लिए सीमा कमल मावी को आम आदमी पार्टी की तरफ से अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया l नगर पंचायत पतला के लिए परमीत देवी को आम आदमी पार्टी की तरफ से अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया तो वही नगर पंचायत डासना चेयरमैन पद के लिए श्रीमती सहनाज सैफी को आम आदमी पार्टी की तरफ से अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया जिसका सभी पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्वागत कियाl जिला प्रभारी नितिन त्यागी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोक प्रियता से जनता का जुड़ाव काफी हद तक बढ़ा हैं इसी लिए अच्छे लोग आप में समीलित हो रहे है। अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल को यू पी में भी देखना चाहते हैं l 

महा नगर अध्यक्ष निमित यादव ने कहा देश की जनता ने प्रधानमंत्री के चुनाव में नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री के चुनाव में योगी आदित्यनाथ को मौका दिया क्योंकि निकाय चुनाव का मुख्य मुद्दा साफ़ सफ़ाई का होता है जिसे झाड़ू वाले ही कर सकते है l 
प्रवक्ता मिडिया प्रभारी अधिवक्ता मनोज त्यागी ने कहा कि आज देश की जनता अरविंद केजरीवाल के सिद्धांतों से अत्यधिक प्रभावित है और यही कारण है कि दिल्ली की जनता ने तीन बार अरविंद केजरीवाल को चुना क्योंकि उन्हें मुख्यमंत्री केजरीवाल का शिक्षा, स्वास्थ्य , चिकित्सा, यातायात, बिजली-पानी का मॉडल पसंद आया यही पुनरावृत्ति जल्दी यू पी में भी होगी l जिला उपाधयक्ष एडवोकेट इरफ़ान अहमद ने कहा कि मूलभूत सुविधाओं से प्रभावित होकर बिजली पानी शिक्षा चिकित्सा जैसे मुद्दों पर जनता ने पंजाब की कमान आम आदमी पार्टी को सौंप दी l पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अधिवक्ता मनोज त्यागी ने प्रेस वार्ता में आमंत्रित समस्त पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए पार्टी में सम्मिलित हुए नवागंतुक कार्यकर्ताओं का स्वागत कियाl l
इस अवसर पर उपस्थित पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ सचिन शर्मा,महानगर अध्यक्ष निमित यादव, साहिबाबाद अध्य्क्ष अजीत शर्मा, एडवोकेट मनोज त्यागी, रहीसुद्दीन सैफी,अधिवक्ता इरफान, गौरव निर्वाण,फिरोज भाई, एस पी सिसोदिया,सुनील एडवोकेट,आदि उपस्थित रहे l

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook