डबल इंजन सरकार की बोगी में संजीव शर्मा को बिठाकर भेजें–श्रीचंद शर्मा

गाजियाबाद। शहर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के समर्थन में चिल्ड्रंस अकैडमी, विजयनगर में शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक पायलट राकेश त्यागी की अगुवाई में सम्मानित अध्यापकों की एक सभा का आयोजन किया गया I
इस दौरान अतिथि के रूप में पहुंचे एमएलसी शिक्षक श्रीचंद शर्मा ने क्षेत्र वासियों से कहा प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होने से प्रदेश में विकास के समुचित अवसर खुले हुए हैं। अतः सभी क्षेत्रवासियों से मेरा निवेदन है कि डबल इंजन की प्रदेश सरकार में शहर विधानसभा की बोगी में संजीव शर्मा को बिठाकर लखनऊ भेजना है तो निश्चित रूप से शहर की धुरी को विकास से जोड़ा जा सकता है। इसके लिए आपको 20 नवंबर को होने वाले मतदान के दिन कमल के सामने वाला बटन दबाना है।
सभा में एमएलसी शिक्षक श्रीचंद शर्मा, चुनाव प्रभारी एवं क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा, क्षेत्रीय संयोजक शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ पायलट राकेश त्यागी, विद्यालय के संचालक प्रवीण राणा , गुलशन भांवरी, यशवीर नागर , बृजभूषण शर्मा , सीताराम शर्मा आदि सम्मानित गणमान्य लोग उपस्थित रहे I

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook