सौरभ यादव व पंडित अशोक भारतीय ने किया पुरस्कार वितरण
— Thursday, 26th December 2024विगत 2 माह से चल रहे तृतीय स्वर्गीय दादी परसंदी देवी ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल बम्हेटा (ग़ाज़ियाबाद) बनाम गाँव सर्फाबाद (नोएडा) के बीच खेला गया इस टूर्नामेंट मे ग़ाज़ियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, मेरठ व बुलंदशहर जिलों की 32 ग्रामीण टीमो ने प्रतिभाग किया जिसमे सर्फाबाद की टीम विजेता व बमहेटा की टीम उपविजेता रही
जिसमे विजेता टीम को ट्रॉफी व 71000 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया और उपविजेता टीम को ट्रॉफी व 41000 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया
बम्हेटा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मे 256 रन का स्कोर बनाया बम्हेटा की तरफ से मैन ऑफ द मैच रहे रोहित ने सर्वाधिक
79*(31) रन बनाये, रवि बोमा ने 76 रन और पार्थ ने 75 रन की पारी खेली
जिसके जवाब में सर्फाबाद ने 19.4 ओवरो मे लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जिसमे सर्वाधिक रन
प्रशांत 75(31)
गौरव 51(27)
अभिषेक 46(28)
टूर्नामेंट मे मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार राहुल यादव सर्फाबाद को (5100+ ट्रोफ़ी) के रूप मे दिया गया
टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज पार्थ को घोषित किया गया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा नेता व प्रदेश महामंत्री रास्ट्रिय व्यापार मंडल सौरभ यादव ने कहा की इस तरह के टूर्नामेंट से गांवों मे छुपी हुई प्रतिभाओ को अपना खेल कौशल दिखाने का अवसर मिलता है जो की खेलो के दृष्टिकोण से अच्छी बात है और ऐसे टूर्नामेंट समय समय पर आयोजित होने चाहिए जिससे की ग्रामीण प्रतिभाओ को भी मंच मिल सके और उन्होंने आयोजनकर्ता सचिन गोस्वामी व उनकी समस्त टीम को सफल आयोजन की बधाई दी
और पूर्व मेयर प्रत्याशी व सहसंयोजक वरिस्ठ नागरिक प्रकोस्ठ भाजपा पंडित अशोक भारतीय ने भी खेलो के महत्व को बतलाया कि खेल केवल शारीरिक तौर पर ही नही और मानसिक तौर भी महत्व पूर्ण है
सभी खिलाडियों से कहा कि अपने जोश को बनाए रखें, मेहनत जारी रखें, और हमेशा याद रखें कि एक खिलाड़ी का असली गौरव उसकी खेल भावना और अनुशासन में है।
इस अवसर पर आयोजनकर्ता सचिन गोस्वामी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद व आभार जताया