56 प्रत्याशियों की सपा ने तीसरी सूची जारी की, जानिए किसको किसको मिला टिकट
— Thursday, 27th January 2022गुरुवार को समाजवादी पार्टी ने 56 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इसमें पूर्वांचल के पार्टी के अधिकांश विधायकों को फिर से प्रत्याशी बनाया गया है. बसपा से राम अचल राजभर को अकबरपुर से और बीजेपी से रमाकांत यादव को फूलपुर पवई से मैदान में उतारा गया है. विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय को कुल इटावा की पारंपरिक सीट से मैदान में उतारा गया है. बसपा से आए लालजी वर्मा को कटेहरी से और राकेश पांडे को जलालपुर से मैदान में उतारा गया है. इसी तरह चिलुपार से विनय तिवारी को प्रत्याशी बनाया गया है। दरियाबाद से सपा के प्रदेश महासचिव रहे अरविंद सिंह गोप को उम्मीदवार बनाया गया है. विधानसभा में विपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी को उनकी पारंपरिक सीट बांसडीह से मैदान में उतारा गया है। गोसाईगंज से बाहुबली अभय सिंह को मैदान में उतारा गया है. मोहम्मदी से पूर्व सांसद दाऊद अहमद को मैदान में उतारा गया है. पथरदेवा से ब्रह्मशंकर त्रिपाठी, आजमगढ़ से दुर्गा प्रसाद यादव, रामपुर फैक्ट्री से गजाला लारी और घोसी से कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान को टिकट दिया गया है। फिल्म अभिनेत्री काजल निषाद को कैंपियरगंज से मैदान में उतारा गया है।



