जिला गाजियाबाद राष्ट्रीय लोकदल की समीक्षा बैठक सम्पन

जिला कार्यालय पर राष्ट्रीय लोकदल की समीक्षा बैठक जिला अध्यक्ष रामपाल चौधरी जी की अध्यक्षता मे आयोजित हुआ! जिला गाजियाबाद के प्रभारी नयुक्ति ओमबीर सिंह पूर्व प्रधानाचार्य, डॉ विक्रांत जावला जी, अशोक चौधरी जी ने जिला राष्ट्रीय लोकदल जिला कमेटी की समीक्षा की! इस मौके पर प्रभारी विक्रांत ज्वाला , ओमवीर सिंह व अशोक चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जयंत चौधरी जी के आदेश पर पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है । माननीय जयंत चौधरी जी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने मंत्रालय में देश की उन्नति के लिए कार्य कर रहे है । तो अब हम लोगों का ये दायित्व बनता है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने का कार्य करे । इस मौके पर जिला अध्यक्ष रामपाल चौधरी ने सभी जिला कमेटी के पदाधिकारियों को हिदायत दी कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने अपने छेत्र में सदस्यता अभियान चलाए । और पार्टी के सभी कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाए । जो कार्यकर्ता पार्टी के लिए कार्य नहीं करेगा उनकी सूची तैयार कर शीर्ष नेताओं को अवगत कराया जाएगा ।कार्यक्रम का संचालन विनोद गौतम जिला उपाध्यक्ष ने किया! उपस्थित जयदीप सिंह, सुमन चौधरी महिला अध्यक्ष , , नरेंद्र कुमार, अभय बालियान, अजित सिंह खंजरपुर, सुरेन्द्र तेवतिया, जयवीर सिंह नेहरा, पप्पन पूर्व ज़िला सदस्य, रवि वाल्मीकि ज़िला पंचायत सदस्य, इस्तखार पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य एवं सभी विधानसभा अध्यक्ष मुरादनगर पंडित अरुण शर्मा, मुनींद्र बिल्ला जिला महासचिव , दीपू शर्मा जिला महासचिव , लोकेश कटारिया , मोदीनगर से विधानसभा अध्यक्ष अलोक सिंह, लोनी से विधानसभा अध्यक्ष इंद्रपाल कसाना, गाजियाबाद विधासभा गाजियाबाद से राजू गौतम, सभी शहरों के महिला प्रकोष्ठ की महानगर अध्यक्ष राखी सिंधु, नगर अध्यक्ष मोदीनगर शहर अध्यक्ष मनोज त्यागी, मुरादनगर शहर अध्यक्ष जुनैद चौधरी, लोनी शहर अध्यक्ष मोबिन अल्वी, पतला से मनीष जागड़, फरीदनगर से फहीम कुरैशी, उपस्थित रहे, ज़िला पदाधिकारी ज़िला उपाध्यक्ष सर्व श्री योगेश फफराना, मनोज राठी, व महासचिव ललित सैन, इरशाद रंगरेज़, दीपू शर्मा, मुनिन्द्र बिल्ला, , सुजीत सोनी , निक्की शर्मा व ज़िला सचिव मनीष चौधरी, ऋषिपाल, आदित्य सिंह बिट्टू, विनोद चौधरी निज़ामपुर, नीरज चौधरी नबीपुर गजेंद्र चौधरी सलेमाबाद पप्पू चौधरी मिल्क चकरपुर , अभय बालियान , सलेमाबाद महेश जाटव जलालपुर सरफराज अल्वी, सतपाल सलेमाबाद, आरती उज्जवल, डॉ वेदमीना सिंह, पिंकी चौधरी, रेखा चौधरी, अवधेश दीक्षित नगर अध्यक्ष युवा, संदीप राणा, विपिन गुलेया, चौधरी आलोक सहरावत, दिनेश शर्मा, संजीव अरोड़ा, प्रदीप त्यागी, नफीस, सतपाल, नईम, सलीम, क़ासिम, इमरान खान, रहिसु नेताजी, साजन, अजय डागर, रंजीत सिंह, योगेंद्र कुमार, बबलू दहिया, अनिल त्यागी, संजय, मोहम्मद शारुख, कल्लू भैया, आजाद शैफी, तनवीर अहमद, श्याना चौधरी, सुहेल चौधरी, नरेश दहिया, अनुज चौधरी, अमित त्यागी, अशफाक खान, आशिफ़ खान, खुर्शीद, आमीन खान, हाज़ी दाऊद, कुलदीप पंडित आदि रोग उपस्थित रहे इसी क्रम में काफी संख्या में लोगों ने अपनी सदस्यता भी ली!

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook