राष्ट्रीय लोक दल के गाज़ियाबाद महासचिव चौधरी अरुण भुल्लन ने की समाज कल्याण मंत्री से मुलाक़ात
— Saturday, 21st September 2024आज विजय नगर में राष्ट्रीय लोकदल के क्षेत्रीय महासचिव अरुण चौधरी भुल्लन ने
श्री असीम अरुण जी
माननीय समाज कल्याण मंत्री उत्तरप्रदेश सरकार , एवं प्रभारी मंत्री जनपद, गाजियाबाद से मुलाकात कर
गाजियाबाद के महा स्टेडियम के बेटमिंटन
कोर्ट (बेमिंटन खेलने का हॉल) की दुर्दशा से अवगत कराया । महामाया स्टेडियम में फैली गंदगी व अनेको
असुवधियो की भी जानकारी दी और मंत्री जी को ज्ञापन सौंपा । इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष भाई संजीव शर्मा जी ने खिलाड़ियों को जल्द से जल्द अच्छी से अच्छी सुविधा दिलवाने की बात कही । इस मौके पर राष्ट्रीय लोक दल के क्षेत्रीय महासचिव अरुण चौधरी भुल्लन ने बताया की
गाजियाबाद महामाया स्टेडियम में निर्मित बेटमिंटन कोर्ट (हाँल)की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। हाल की दीवारों का प्लस्टर टूटा पड़ा है ।कोर्ट में बना लकड़ी का फ्लोर भी जगह जगह से टूटा पड़ा है ,हाल में पानी आने के कारण अपने भविष्य की तैयारी करने वाले बच्चो, वर्तमान खिलाड़ियों व हम जैसे अनेकों प्रेक्टिनर्स को कई बार गंभीर चोट भी लग चुकी है । शौचालय में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है और गंदा रहता है ।जब की प्रैक्टिस करने वाला प्रत्यक खिलाड़ी निर्धारित शुल्क जमा कर प्रेक्टिस करने (खेलने) स्टेडियम जाते है।
बेटमिंटन कोर्ट की खस्ता हालत के बारे में अनेकों बार जिला क्रीड़ा अधिकारी महोदया को अवगत कराया जा चुका है लेकिन उनके स्तर से कोई संज्ञान नही लिया गया ।
अरुण भुल्लन ने बताया की ये स्थिति तब है जबकि स्वयं क्रीड़ा अधिकारी महोदया का कार्यलय बेटमिंटन हाल के अंदर ही है । बताया की महामाया स्टेडियम स्थित बेटमिंटन कोर्ट व्यवस्थित कराने की कृपा करे जिससे की कोर्ट में अभ्यास करने वाले किसी अभ्यर्थी, खिलाडी के साथ कोई अप्रिय घटना घटित न हो। महोदय चूकि आप जनपद में ही है अतः आपसे अनुरोध है की यदि सम्भव हो तो अपने व्यस्त कार्यक्रम में महामाया स्टेडियम निरीक्षण का कार्यक्रम बनाकर स्वयं हाल की हालत देख सकते है ।