योगी सरकार के मंत्री और नीरज भैया की उपस्थिति में राजपूत कल्याण संघ ने संजीव शर्मा को दिया समर्थन

शहर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के चुनाव में यूथ आइकॉन नीरज सिंह ने लाइन पार की कमान संभाल कर चुनाव प्रचार का तूफानी दौर शुरू किया। इसी कड़ी में राजपूत कल्याण संघ के भव्य कार्यक्रम में 
लीलावती पब्लिक स्कूल के ठीक सामने गुरुद्वारा वाले पार्क मे अन्य सर्व समाज के साथ मिलकर भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा को राजपूत कल्याण संघ द्वारा समर्थन सभा में पहुंचे। 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कुंवर ब्रिजेश सिंह मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार , यूथ आइकॉन नीरज सिंह युवा भाजपा नेता मुख्य वक्ता के रूप में रहे। साथ में विशिष्ट अतिथि मदन चौहान पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकर,भाजपा नेत्री ठाकुर शिखा सिंह मौजूद रहे।
इस दौरान राजपूत कल्याण संघ की टीम और सदस्य के अलावा अन्य सभी समाज के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। जिन्होंने कार्यक्रम में चार चाँद लगाने का काम किया।कार्यक्रम में पहुंचे सभी बड़े नेताओं और अन्य वक्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। 
नीरज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे आते ही पहली सभा में देखते ही आवास होने लगा के शहर विधानसभा के उपचुनाव में तो केवल भाजपा का प्रत्याशी ही चुनाव लड़ रहा है अन्य दल और उनके प्रत्याशी तो कहीं भी दौड़ में दिखाई नहीं दे रहे। जिस प्रकार से भाजपा का चुनाव सर विधानसभा में लौड़ा जा रहा है मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा इस चुनाव में खाली बड़ी जीत के साथ जीतेंगे ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक जीत के रूप में विधानसभा का नाम दर्ज करने का काम करेंगे। 
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कुमार बृजेश सिंह ने कहा कि सपा की सरकार भू माफिया और अपराधियों को संरक्षण देने वाली सरकार के रूप में जाना गया और अब योगी सरकार को सुशासन अपराध मुक्त एवं बेटियों को सुरक्षा देने वाली सरकार के रूप में पहचान मिली है सदन में भाजपा का प्रत्याशी विधायक के रूप में जीत कर जाएगा तो निश्चित रूप से शहर विधानसभा के चरणों की विकास और जनकल्याण में वृद्धि को अवसर मिलेगा 
कार्यक्रम की अध्यक्ष योगेंद्र चौहान ने की। मंच का संचालन राजपूत कल्याण संघ के सचिव संजीव सिंह राठौर उर्फ (राजा भैया) एवं सचिव दीप्ति चौहान ने किया। इस भव्य कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का राजपूत कल्याण संघ की पूरी टीम की तरफ से राजपूत कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और अपनी टीम के साथ संजीव शर्मा को समर्थन पत्र सौंपा।

कार्यक्रम में बाबा मछन्दर नाथ भी विशेष आशीर्वाद देने पहुंचे। 

कार्यक्रम को सफल के लिए पूर्व डिप्टी मेयर सुनील यादव,ब्लॉक प्रमुख मुरादनगर राजीव त्यागी और नगर निगम के अन्य वार्डों से आये पार्षदगण संतोष सिंह राणा,पूनम सिंह, ओमप्रकाश ओढ़, देवनारायण शर्मा,रवि भाटी, कन्हैया लाल,कालीचरण पहलवान, डॉ अनिल तोमर, हिमांशु शर्मा, राजकुमार राजू समेत 10 से ज्यादा पार्षदों के अलावा नवयुवक भोजपुरी समिति के अध्यक्ष अनिल सिंह,भानु सिसोदिया,हरीश बुधानी के एन डंगवाल, मानिक चौधरी, धर्मपाल सिंह, लाइन पार क्षेत्र के आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष आर के आर्य , महेंद्र यादव, इंजीनियर भारत शर्मा, महेंद्र शर्मा, व्यापार संगठन से आशीष सोनी, राजेश जादौन, सत्येंद्र चौहान, मनीष शर्मा, विशाल भारद्वाज,कुलदीप चौहान, राधेश्याम त्यागी, सरदार एसपी सिंह, सरदार हरप्रीत सिंह उर्फ जग्गी,गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष हरजीत सिंह बिट्टू, सरदार सुखविंदर सिंह, दुलीचंद गाड़िया,भाजपा नेता राहुल तोमर श्रीकांत शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, अरुण सिंह नितिन गहलोत, राजेश चौहान, पत्रकार रविंद्र राठौर, राजू चौहान,जीत सिंह चौहान, हरीश राठौर,संजीव राठौर, अभिषेक वार्ष्णेय, राजीव सिंह, ठाकुर अवंत सिंह, राहुल राणा, जयपाल नेगी,सुनील राणा,स्पर्श अग्रवाल,सुमित सिसोदिया,मोंटी ठाकुर, तीरथ सिंह रावत, जयवीर सिंह रावत, ओमप्रकाश सिंह सिसोदिया हरिओम शर्मा आदि के अलावा हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। इस भव्य कार्यक्रम में आए सभी लोगों का आज के कार्यक्रम के अध्यक्ष योगेंद्र चौहान ने आभार व्यक्त किया।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook