कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा वीडियो बनाने के खिलाफ गाजियाबाद महानगर में विरोध प्रदर्शन किया
— Thursday, 21st December 2023गाजियाबाद : भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में महानगर स्तर पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति माननीय जगदीप धनखड़ की नकल उतार कर मजाक उड़ाने और कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा वीडियो बनाने के खिलाफ गाजियाबाद महानगर में विरोध प्रदर्शन किया। जिसके लिए भाजपाई शहर के अन्य क्षेत्रों के अलावा हिंट चौक राजनगर पर भी एकत्रित होकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे । महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक, हास्यास्पद और अस्वीकार्य है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा करके राहुल गांधी और कल्याण बनर्जी ने संसद भवन और देश के उच्चस्थ पद की गरिमा को खंडित करते हुऐ पूरे किसान समाज और अन्नदाता का मजाक उड़ाया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपाईयों में रोष है। राहुल गांधी और बनर्जी का पुरजोर विरोध करते हुए पुतला दहन किया गया। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे इनकी सदस्यता बर्खास्त करते हुए पार्टी से निष्कासन की मांग की गई।
इस दौरान महामंत्री पप्पू पहलवान सुशील गौतम गोपाल अग्रवाल बॉबी त्यागी प्रदीप चौधरी धीरज शर्मा पंकज भारद्वाज विशाल कश्यप ओपी अग्रवाल, सचिन डेढ़ा, संदीप त्यागी, जमालुद्दीन अल्वी, राहुल तोमर, उदिता त्यागी, रानिता सिंह, रेनू चंदेला आदि उपास्थित रहे।