नगर निगम मुख्यालय में हुआ सम्भव जनसुनवाई का आयोजन
— Wednesday, 6th December 2023नगर आयुक्त द्वारा सम्भव के दौरान प्राप्त शिकायतों एवं प्रार्थना पत्रों पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु अधिकारियों को दिये निर्देश।
नगर निगम अधिकारियों की उपस्थिति में गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में संभव-जनसुनवाई का आयोजन हुआ जिसमें 20 संदर्भ/शिकायत प्राप्त हुए जिनमें निर्माण विभाग की 02, स्वास्थ्य विभाग की 04, संपत्ति कर विभाग की 03, जलकल विभागी की 03, उद्यान विभाग की 02, अतिक्रमण से संबंधित 03, डूडा विभाग की 02 तथा पथ प्रकाश विभाग की 01 शिकायत प्राप्त हुई। सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को शिकायतों पर गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने एवं तत्काल जन-शिकायतों को निस्तारित करने हेतु निर्देश दिये गये।
संभव-जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत/प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध में संयुक्त नगर आयुक्त श्री ओमप्रकाश को संबंधित विभागीय अधिकारियों से कार्यवाही कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए दिये निर्देश।
संभव-जनसुनवाई के मौके पर अपर नगर आयुक्त श्री अरूण कुमार यादव, संयुक्त नगर आयुक्त श्री ओमप्रकाश, सहायक नगर आयुक्त श्रीमती पल्लवी सिंह, मुख्य अभियंता निर्माण एन.के.चौधरी, मुख्य कारण निर्धारण अधिकारी डाॅ.संजीव सिन्हा, डा० अनुज कुमार सिंह प्रभारी उद्यान/ उप मुख्य पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी, डा० आशीष त्रिपाठी मुख्य पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी, का0 महाप्रन्धक जल एवं का0 प्रकाश प्रभारी आस कुमार व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।