जेवर एयरपोर्ट का 25 नवंबर को शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी, योगी ने किया तैयारियों का किया जायजा
— Tuesday, 23rd November 2021आने वाली 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेवर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शिलान्यास करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने जेवर पहुंचे और वह जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 2024 में चालू हो जाएगा। यह यूपी का पांचवां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा। 34,000 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश से विकसित होने वाले हवाई अड्डे से एक लाख से अधिक लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
इससे पहले पूरी तैयारियों का फाइनल ड्राफ्ट मुख्यमंत्री को दिखाया गया। उन्हें प्रधानमंत्री के मंच के अलावा अन्य मंचों, आम जनता के बैठने की जगह, प्रधानमंत्री के उतरने के लिए हेलीपैड, आम लोगों के लिए मार्ग, प्रदूषण निवारण और आपात योजना की जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को लेकर कई अहम दिशा-निर्देश दिए।