जुलूस का जलजला देख विरोधियों की उड़ी नींद, समर्थकों ने रिकॉर्ड मतों से जिताने का दिया आश्वासन

गाजियाबाद। मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। इसके साथ ही पार्टी समर्थकों ने भी अपने उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। वार्ड 82 में निवर्तमान पार्षद सरदार सिंह भाटी के नेतृत्व में भाजपा पार्षद प्रत्याशी किरण देवी व कालीचरण पहलवान के द्वारा आयोजित जनसभा व जुलूस में उमड़ी भीड़ के सैलाब को देखकर विरोधियों के होश उड़ गए। जुलूस में उमड़ा कार्यकर्ताओं का हुजूम इस बात का सुबूत है कि कार्यकर्ताओं में भाजपा के प्रति कितनी समर्पण भावना है। महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल के सम्मान में आयोजित जनसभा में उमड़ी भीड़ को देखकर महापौर प्रत्याशी भी खासी गदगद दिखीं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिस तरह देश में मोदी प्रदेश में योगी के नेतृत्व में आप सभी ने भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार दी है उसी प्रकार तीसरी सरकार के गठन के लिए भाजपा प्रत्याशियों का साथ देकर मिनी सदन में भेजें। 

जिससे महानगर में विकास की बयार बह सके।उन्होंने कहा कि बीती पंचवर्षीय में जो कार्य अधूरे रह गए हैं जिनमें स्वच्छ पेयजल, सीवर समस्या, प्रकाश व्यवस्था, गंगा जल व्यवस्था आदि जन सरोकार से जुड़ी हर समस्या का समाधान होगा। उन्होंने कहा शिक्षा,स्वास्थ्य, स्वच्छता भाजपा सरकार की प्राथमिकताएं हैं। केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। नगर निकाय चुनाव में तीसरी सरकार बनाने में भाजपा का साथ दे, जिससे शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण अंचल तक एक आदर्श व स्मार्ट सिटी बन सके। इस मौके पर उमड़े विशाल जन समूह ने भाजपा प्रत्याशी सुनीता दयाल व पार्षद प्रत्याशी को रिकार्ड मतों से जिताने का भरोसा दिया। इस मौके पर पार्षद प्रत्याशी किरण देवी, कालीचरण पहलवान, सरदार सिंह भाटी सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।आज महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल ने सुबह से ही अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की। निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में पार्षद प्रत्याशी के कार्यालयों का उद्घाटन किया तथा जनसम्पर्क कर लोगों से डोर टू डोर जाकर वोट मांगे।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook