ट्विटर पर भाजपा सांसद ने कहा 10 मार्च से अखिलेश यादव और मायावती ही रहेंगे भूतपूर्व मुख्यमंत्री
— Tuesday, 18th January 2022उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद चुनावी बिसात बिछ गई है. सभी पार्टियों के बीच चेक एंड मैच का खेल शुरू हो गया है। इसके साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव का कहना है कि 10 मार्च को बीजेपी क्लीन है. इस बीच लद्दाख से बीजेपी सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने ट्वीट कर कहा कि बड़ी खबर आई है. अखिलेश यादव और बहन मायावती 10 मार्च 2022 से यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री होंगी। उन्होंने सपा और बसपा पर तंज कसा। कहा कि 10 मार्च को बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है. अखिलेश यादव और मायावती पूर्व मुख्यमंत्री होंगे। बीजेपी से कई नेताओं के इस्तीफे के बाद भी पार्टी जोरों पर है और पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा कर रही है.
वहीं इस बार भी एसपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. अखिलेश यादव ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि एसपी '300 यूनिट बिजली लाओ, नाम लिखो छुट न जाओ' अभियान चलाएंगे. इस अभियान के तहत सपा कार्यकर्ता घर-घर पहुंचेंगे। इस अभियान के तहत 300 यूनिट मुफ्त बिजली चाहने वालों को फॉर्म भरा जाएगा। जिनके पास बिजली का बिल है, वही नाम लिखें और जो भविष्य में कनेक्शन लेना चाहते हैं, वे राशन कार्ड के अनुसार नाम लिखें। अखिलेश यादव ने कहा कि हम चुनाव आयोग से रथ चलाने की अनुमति मांगेंगे. इसके साथ ही डोर टू डोर और ऑनलाइन कैंपेन भी चलेंगे।