
नमो युवा रन फॉर नशा मुक्त भारत : 25 स्थानों पर होगा भव्य स्वागत, 15 हज़ार से अधिक प्रतिभागी होंगे शामिल
— Thursday, 18th September 2025गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर गाजियाबाद द्वारा आयोजित “नमो युवा रन फॉर नशा मुक्त भारत” मैराथन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी क्रम में आज महानगर कार्यालय, नेहरू नगर में एक बैठक संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने की।
बैठक में युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं आयाम प्रभारी रंजीत राय, कार्यक्रम समन्वयक सरदार एस.पी. सिंह, बॉबी त्यागी, संजय कांत शर्मा, सिद्धार्थ युगल, युवा मोर्चा अध्यक्ष सचिन डेढ़ा, संदीप चौधरी, अभिषेक शर्मा, राम त्यागी, रॉबिन तोमर, ओम राजपूत, अनीता शर्मा, ऋचा भदौरिया, प्रीति चंद्रा, रेणु चंदेला सहित महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर मयंक गोयल ने मैराथन के लिए क्यूआर कोड लॉन्च किया।
बताया गया कि मैराथन का शुभारंभ 21 सितंबर की सुबह 6 बजे दिल्ली-6 मॉल, राजनगर एक्सटेंशन से होगा और यह रिवर हाइट्स गोलचक्कर से यू-टर्न कर सीधे मार्ग से होते हुए पुनः दिल्ली-6 मॉल पर ही सम्पन्न होगा। लगभग 3 किलोमीटर की इस दौड़ में 25 स्थानों पर प्रतिभागियों का भव्य स्वागत किया जाएगा। अनुमान है कि इसमें करीब 15,000 प्रतिभागी शामिल होंगे। विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं आयाम प्रभारी रंजीत राय ने कहा कि –
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत 2047 के संकल्प को पूरा करने में नशा मुक्त समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह मैराथन युवाओं को जागरूक बनाने का बड़ा अभियान है।”
महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि –
“सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत यह युवा रन न केवल खेल भावना को बढ़ावा देगा, बल्कि नशा मुक्ति के संदेश को भी समाज तक पहुंचाएगा। युवाओं की भागीदारी से गाजियाबाद में बड़ा परिवर्तन होगा। यह मैराथन पूरे प्रदेश में एक नई शुरुआत के लिए जानी जाएगी। इसमें अनेकता में एकता की झलक स्पष्ट दिखाई देगी।”
युवा मोर्चा अध्यक्ष एवं संयोजक सचिन डेढ़ा ने कहा कि –
“हजारों युवा इस आयोजन में शामिल होकर यह संदेश देंगे कि भारत का भविष्य नशा मुक्त युवा शक्ति पर आधारित है।”