मुलायम की बहू अपर्णा यादव हुईं भाजपा में शामिल
— Wednesday, 19th January 2022सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बुधवार को भाजपा में शामिल हो गईं। वह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए। इस मौके पर अपर्णा ने कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से काफी प्रभावित रही हैं. पार्टी भविष्य में जो भी जिम्मेदारी तय करेगी, उसे वह निभाएंगी। इस मौके पर केशव प्रसाद मौर्य ने भी अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव अपने परिवार को नहीं संभाल पा रहे हैं. केशव ने कहा कि हम अपर्णा का अपने बीजेपी परिवार में स्वागत करते हैं. वह समय-समय पर भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का समर्थन करती रही हैं। केशव ने कहा कि अखिलेश यादव चुनाव में हार से इस कदर डरे हुए हैं कि वह विधानसभा सीट के मुकाबले का फैसला भी नहीं कर पा रहे हैं. उनका कहना है कि विकास हुआ है। अगर विकास हुआ है तो उसी सीट से चुनाव लड़ें जहां विकास हुआ है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अपर्णा लखनऊ कैंट की सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। वह 2017 के विधानसभा चुनाव में भी इसी सीट से मैदान में थीं। हालांकि, वह हार गया था।