युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मीरापुर से विधायक श्री चंदन चौहान जी ने नियुक्ति पत्र देकर सचिन त्यागी को युवा राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी

सेक्टर 5 राजनगर गाजियाबद ऑर्नेट पैलेस में एक प्रेस वार्ता में युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मीरापुर से विधायक श्री चंदन चौहान जी ने नियुक्ति पत्र देकर सचिन त्यागी को युवा राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चंदन चौहान जी ने कहा कि आगामी चुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवाओं को टिकट देने की पैरोकार की जाएगी और आज के युवा माननीय जयंत चौधरी को अपना आदर्श मानते हुए राष्ट्रीय लोक दल की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। सचिन त्यागी की अगुवाई में सैकड़ों युवाओं ने राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता ग्रहण की प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता अमरजीत सिंह बिडडी ने कहा चौधरी साहब ने युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी युवा विधायक चंदन चौहान को सौंपी है इनकी अध्यक्षता में प्रदेश में युवाओं में एक माहौल बनेगा और युवा राष्ट्रीय लोकदल मजबूत होगा कार्यक्रम का संचालन पूर्व महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन ने किया।


इस मौके पर भुल्लन चौधरी ने आगामी निकाय चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत के साथ जुटने का आवाहन किया । इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष रविंद्र चौहान, अजीत त्यागी, अक्षय त्यागी, बिट्ट राणा, धर्मेंद्र त्यागी ,निखिल त्यागी, प्रवीण त्यागी, सहदेव त्यागी, सनी त्यागी, रविंद्र त्यागी, विक्की त्यागी, विपिन त्यागी, विपुल त्यागी, विक्रम त्यागी, यशपाल त्यागी, अभय त्यागी, अभिनव त्यागी, अभिषेक त्यागी, आदेश त्यागी, आदित्य त्यागी, गौरव त्यागी, अजय त्यागी, आकाश त्यागी, आलोक त्यागी, अमन त्यागी, दीपक त्यागी, देवेंद्र त्यागी, कमल त्यागी, कपिल त्यागी, मनीष त्यागी, मोहित त्यागी, बुध प्रकाश त्यागी, बृजलाल गुप्ता, पंकज त्यागी, भाभी इस अवसर पर मौजूद रहे

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook