युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मीरापुर से विधायक श्री चंदन चौहान जी ने नियुक्ति पत्र देकर सचिन त्यागी को युवा राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी
— Tuesday, 11th April 2023सेक्टर 5 राजनगर गाजियाबद ऑर्नेट पैलेस में एक प्रेस वार्ता में युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मीरापुर से विधायक श्री चंदन चौहान जी ने नियुक्ति पत्र देकर सचिन त्यागी को युवा राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चंदन चौहान जी ने कहा कि आगामी चुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवाओं को टिकट देने की पैरोकार की जाएगी और आज के युवा माननीय जयंत चौधरी को अपना आदर्श मानते हुए राष्ट्रीय लोक दल की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। सचिन त्यागी की अगुवाई में सैकड़ों युवाओं ने राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता ग्रहण की प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता अमरजीत सिंह बिडडी ने कहा चौधरी साहब ने युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी युवा विधायक चंदन चौहान को सौंपी है इनकी अध्यक्षता में प्रदेश में युवाओं में एक माहौल बनेगा और युवा राष्ट्रीय लोकदल मजबूत होगा कार्यक्रम का संचालन पूर्व महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन ने किया।