चंद्रयान से आगे बढ़ अब सूर्ययन का भारत है

चंद्रयान से आगे बढ़ अब सूर्ययन का भारत है 
सबसे आंख मिलाने वाला स्वाभिमान का भारत है
विश्व गुरु की शरण में सबको आना ही होगा क्योंकि 
समस्याओं की दुनिया है पर समाधान का भारत है......

लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 73वीं पुण्यतिथि के अवसर पर लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में समाधान शक्ति सामाजिक संस्था के द्वारा विचार गोष्ठी एवं कवि सम्मेलन का भव्य एवं शानदार आयोजन किया गया। आयोजन के संरक्षक समाजसेवी ललित जायसवाल और भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में इसकी बागडोर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू पहलवान और उनकी टीम ने संभाली । 
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सरदार वल्लभभाई पटेल को याद किया और समाधान शक्ति सामाजिक संस्था के बैनर तले इस सुंदर आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा सरदार वल्लभभाई पटेल एक सच्चे राष्ट्रभक्त नेता थे उन्होंने देश की मजबूती के लिए फैली हुई रियासतों को एक करने का काम किया। उनके दूरदर्शी नेतृत्व और देश की एकता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने आधुनिक भारत की नींव रखी। उनका अनुकरणीय कार्य हमें एक मजबूत, अधिक एकजुट देश के निर्माण की दिशा में मार्गदर्शन करता है।  
हम उनके जीवन से प्रेरणा लेते रहेंगे और समृद्ध भारत के उनके सपने को साकार करने की दिशा में काम करते रहेंगे। 
उन्होंने इस शानदार आयोजन के लिए भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के कार्य कौशल को मंच से सराहते हुए उन्हे संगठन का कुशल प्रशासक बताया।
संजीव शर्मा और ललित जायसवाल ने कार्यक्रम में पधारे सभी आगंतुकों व अतिथियों का आभार प्रकट किया।
संस्था के अध्यक्ष पप्पू पहलवान ने बताया हमारी संस्था सरदार वल्लभभाई पटेल के किए हुए कार्य से प्रेरित होकर और देश के लिए जो उन्होंने अपना बलिदान दिया है उसे याद कर के हम सभी संस्था के लोग उनकी पुण्यतिथि पर एक विशाल विचार गोष्ठी का आयोजन करते है और ऐसे ही करते रहेंगे ।
कई खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया । विराट कवियो ने अपनी वाणी से श्रोताओं में जोश देशभक्ति के प्रति भरा । इसमें शिखा सिंह उर्जित,कानपुर से कमल आग्नेय लखनऊ से राणा मुनि प्रताप हाथरस रहे  ।
इस दौरान संस्था के संरक्षक ललित जायसवाल ,संजीव शर्मा , पूर्व मंत्री बालेश्वर त्यागी पूर्व सांसद रमेश चंद्र तोमर दर्जा प्राप्त मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता,विधायक अतुल गर्ग, प्रदेश कार्य समिति सदस्य पृथ्वी सिंह कसाना, विधायक अजीत पाल त्यागी , गोपाल अग्रवाल, सुशील गौतम ,बलदेव राज शर्मा, पूर्व महापौर आशा शर्मा , पूर्व एमएलसी सुरेश कश्यप , विजय मोहन, अशोक गोयल,पूर्व चेयरमैन रीना भाटी, कुलदीप त्यागी , प्रदीप चौधरी, सचिन डेढ़ा , पूर्व पार्षद राजेन्द्र त्यागी, संजय  कश्यप, पवन गोयल, संजीव गुप्ता, पंकज भारद्वाज अनिल कल्याणी मनोज यादव, हरमीत बक्शी, दीपक राघव, व्यापारी नेता बालकिशन गुप्ता, अशोक भारतीय, आदि लोग उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पृथ्वी सिंह कसाना ने की। समाधान शक्ति सामाजिक संस्था के सभी पदाधिकारी ने बड़ी माला के साथ कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बहुत ही शानदार स्वागत अभिनंदन किया।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook