
महर्षि दयानन्द के समाज पर अनेकों उपकार- विधायक पंकज सिंह
— Sunday, 28th May 2023नोएडा,रविवार 28 मई 2023, केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य के नेतृत्व में नोएडा के विधायक पंकज सिंह से भेंट की और एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 44 नोएडा में लगने वाले आर्य युवक चरित्र निर्माण शिविर का निमंत्रण दिया।उनके साथ पिंकी आर्या,गायत्री मीना,आस्था आर्या भी उपस्थित थे।
शिविर उद्घाटन पर शनिवार 3 जून को शाम 5.00 बजे पंकज सिंह मुख्य अतिथि रहेंगे। विधायक पंकज सिंह ने कहा कि महर्षि दयानन्द सरस्वती के समाज पर अनेकों उपकार हैं उनके सन्देश को युवा पीढ़ी को पहुँचाना सराहनीय कार्य है। उल्लेखनीय है कि महर्षि दयानन्द सरस्वती की विचारधारा से युवाओं को जोड़ने व उनके सर्वांगीण विकास के लिए "विशाल आर्य युवक चरित्र निर्माण शिविर "3 जून से 11 जून 2023 तक आयोजित किया जा रहा है जिसका "भव्य समापन समारोह" रविवार 11 जून को प्रात: 11 बजे एमिटी ऑडिटोरियम सेक्टर 44 नोएडा में होगा जिसमें सांसद डॉ. महेश शर्मा मुख्य अतिथि होंगे साथ ही संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार चौहान व चेयर पर्सन डॉ.अमिता चौहान आशीर्वाद प्रदान करेंगे।राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने बताया कि शिविर में 200 युवक भाग लेंगे जिन्हें योग आसन,दण्ड बैठक,लाठी,जूडो कराटे,स्तूप,आत्म रक्षा शिक्षण, संध्या यज्ञ एवं भारतीय संस्कृति की जानकारी दी जाएगी।