महर्षि दयानन्द सरस्वती के अनन्य भक्त पं. गुरुदत्त विद्यार्थी का 159 वाँ जन्मोत्सव बुधवार 26 अप्रैल 2023 को अपरान्ह 3.00 बजे से आर्य समाज पुराना गाँधी नगर, गाजियाबाद में आयोजित किया गया
— Tuesday, 25th April 2023गाजियाबाद, मंगलवार,25 अप्रैल 2023,केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में वेद प्रचारक,महान मनीषी, महर्षि दयानन्द सरस्वती के अनन्य भक्त पं. गुरुदत्त विद्यार्थी का 159 वाँ जन्मोत्सव बुधवार 26 अप्रैल 2023 को अपरान्ह 3.00 बजे से आर्य समाज पुराना गाँधी नगर, गाजियाबाद में आयोजित किया जा रहा है।यह बात दैनिक यज्ञ के पश्चात मंत्री वेदव्यास ने कही।
परिषद के प्रान्तीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष आनंद प्रकाश आर्य समारोह की अध्यक्षता करेगें व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।वैदिक विद्वान आचार्य गवेन्द्र शास्त्री यज्ञ ब्रह्मा होंगे,आचार्य ब्रह्म देव वेदालंकार पण्डित जी के जीवन पर प्रकाश डालेंगे
श्रीमती सीमा व्यास ने कहा कि इस अवसर पर आर्य नेता ठाकुर विक्रम सिंह, माया प्रकाश त्यागी, श्रद्धा नन्द शर्मा, ओमप्रकाश आर्य, सत्य वीर चौधरी, कृष्ण कुमार यादव,डॉ. राजकुमार आर्य आदि की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
समाज के मंत्री वेद व्यास ने कहा कि आर्य युवा नेता देवेन्द्र आर्य 'आर्यबंधु' ध्वजारोहण कर उद्घाटन करेंगे साथ ही जिला अध्यक्ष यज्ञ वीर चौहान,मंत्री सुरेश आर्य, प्रमोद चौधरी,नरेंद्र पांचाल,ममता चौहान,देवेन्द्र गुप्ता,त्रिलोक आर्य, सौरभ गुप्ता, गौरव सिंह आर्य की टीम तैयारी में जुटी हैं।
समाज सेवी डा प्रमोद सक्सेना (प्रबन्ध निदेशक बीएलजे हाई स्कूल) ने गाजियाबाद की आर्य जनता से अपील है कि वह सपरिवार एवं इष्टमित्रों सहित पधार कर समारोह की शोभा को बढायें।उन्होंने आगे कहा कि कार्यक्रम के बाद "ऋषि लंगर " की सुन्दर व्यवस्था रहेगी।