
सांसद अतुल गर्ग व विधायक संजीव शर्मा ने आठ स्थानों पर एक करोड 26 लाख 76 हजार की लागत से होने वाले निर्माण कार्याे का उदघाटन किया
— Sunday, 24th August 2025सांसद अतुल गर्ग व विधायक संजीव शर्मा ने आठ स्थानों पर एक करोड 26 लाख 76 हजार की लागत से होने वाले निर्माण कार्याे का उदघाटन किया
सांसद अतुल गर्ग व विधायक संजीव शर्मा ने कहा, विकास का अभियान निरंतर जारी रहेगा
गाजियाबादः
सांसद अतुल गर्ग व विधायक संजीव शर्मा जनता को प्रत्येक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित हैं। इसके लिए वे गाजियाबाद का चहुमुखी विकास कराकर उसे आदर्श शहर बनाने के अभियान में जुटे हैं। विकास के अभियान में रविवार को सांसद अतुल गर्ग व विधायक संजीव शर्मा ने अनेक स्थानों पर सीसी रोड, नाली निर्माण व इंटरलॉकिंग के निर्माण कार्य का उदघाटन किया। सांसद निधि से होने वाले कार्यो पर 22.65 लाख व डूडा द्वारा कराए जाने वाले कार्यो पर 1 करोड 4 लाख 11 हजार कुल एक करोड 26 लाख 76 हजार की लागत आएगी। सांसद अतुल गर्ग व पिधायक संजीव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्रर नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में देश व उत्तर प्रदेश ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। गाजियाबाद का भी पूर्ण विकास कराकर जनता को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास जारी है। विधायक संजीव शर्मा के मीडिया सलाहकार अजय चोपड़ा ने बताया कि सांसद अतुल गर्ग व विधायक संजीव शर्मा ने वार्ड 1 में मौहल्ला खैरातीनगर में अतुल के मकान से ईश्वर के मकान तक सांसद निधि से 9.99 लाख की लागत से होने वाले सीसीरोड नाली निर्माण कार्य का उदघाटन किया। वार्ड 1 में ही क्रिश्चियन नगर बागू में गली नंबर 5 में राजकुमार सेठ के मकान से समंदर सैन के मकान तक सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य का उदघाटन किया। सांसद निधि से होने वाले इस कार्य की अनुमानित लागत 3.83 लाख है। ब्लूम फील्ड पब्लिक स्कूूल से भगत सिंह के मकान तक सासद निधि से 8.83 लाख से होने वाले इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य का उदघाटन किया। वार्ड 1 में कृष्णानगर बागू में प्रेम सिंह के मकान से रविेंद्र कुमार, महेंद्र से माखन सिंह, धर्मवीर से केपी सिंह व दिनेश कुमार के मकान तक डूडा द्वारा 2717824 की लागत से किए जाने वाले नाली इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का उदषाटन किया। सांसद अतुल गर्ग व विधायक संजीव शर्मा ने कृष्णा नगर बागू भाग 2 में मनोज गौतम से हलवाई, साइ काज बटन से रतन, दिनेश शर्मा से अशोक व ललित मेडिकल से अमित शर्मा के मकान तक 2058870 की लागत से डूडा द्वारा किए जाने वाले नाली इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का उदघाटन किया। कृष्णा नगर बागू भाग 3 में मुरली भगत से ब्रजपाल, सुरेंद्र व नीतू से राकेश के मकान तक डूडा द्वारा 1203552 की लागत से कराए जाने वाले नाली इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का उदघाटन किया। कृष्णा नगर बाबू भाग 2 में सागर से नीतू, बलवीर से देवेंद्र व सतीश से राधे के मकान तक डूडा द्वारा कराए जाने वाले 2066236 की लागत से नाली इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का उदघाटन किया। कृष्णानगर बागू भाग 1 में अवतार से अंकुर, रोशन से विनय, गौरव शर्मा से नैन सिंह, संजय से अशोक भानू वाली गली के मकान तक डूडा द्वारा 2365161 की लागत से कराए जाने वाले नाली इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का उदघाटन किया।