विधायक संजीव शर्मा ने बिजली विभाग के टेक्निकल व कॉमर्शियल डायरेक्टर को अकबरपुर बहरामपुर में बिजली संकट दूर करने के निर्देश दिए

गाजियाबादः

शहर विधायक संजीव शर्मा भीषण गर्मी में शहरवासियों को बिजली को लेकर कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए दिन-रात प्रयासरत हैं। इसके लिए वे अधिकारियों के साथ बराबर बैठक भी कर रहे हैं और बिजलीघरों का निरीक्षण भी कर रहे हैं। अकबरपुर बहरामपुर में पिछले कुछ दिन से बिजली का संकट होने से बिजली की कटौती हो रही है। लोगों की परेशानी को देखते हुए उन्होंने शुक्रवार को अकबर बहरामपुर बिजलीघर का निरीक्षण कर अधिकारियों को बिजली सप्लाई सुचारू करने के निर्देश भी दिए थे। विधायक संजीव शर्मा के मीडिया सलाहकार अजय चोपड़ा ने बताया कि विधायक संजीव शर्मा ने शनिवार को कविनगर स्थित अधिशासी अभियंता के कार्यालय में उन्होने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लखनऊ के टेक्निकन डायरेक्टर एन के मिश्रा व डायरेक्टर कॉमर्शियल संजय जैन के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि अकबर बहरामपुर मे पिछले कुछ दिनों से बिजली का घोर संकट चल रहा है कटौती के कारण जनता का बुरा हाल हैं गर्मी की वजह से तमाम बीमारिया हो रही हैं। अतः लोगों को बिजली सप्लाई सुचारु रूप से मिले, इसके लिए हर सम्भव प्रयास किया जाए साथ ही 10 एम वी ए का नया ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए कहा..
 दोनों अधिकारियों ने विधायक संजीव शर्मा को जल्द ही बिजली का संकट दूर करने और इसके लिए नया ट्रांसफार्मर लगवाने का आश्वासन दिया।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook