जाटव समाज अब पार्टी तक सीमित नहीं राष्ट्रवादी सोच के साथ खड़ा है - असीम अरूण
— Wednesday, 3rd January 2024गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री असीम अरुण पूर्व से तय सरकारी कार्यक्रम के दौरान गाजियाबाद पहुंचे। कार्यक्रम के उपरान्त गाजियाबाद के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा की अगुवाई में प्रभारी मंत्री असीम अरुण महानगर के महामंत्री सुशील गौतम के आवास पर पहुंचे। वहां मोहल्ले वासियों तथा जाटव समाज के प्रबुद्ध जनों के साथ चाय पर चर्चा के लिए बैठे और सभी के साथ अपने हल्के फुल्के अंदाज में चर्चा परिचर्चा की। सुशील गौतम के आवास पर पहुंचने पर माननीय मंत्री असीम अरूण का मोहल्ले वासियों ने उत्साह पूर्वक उनका स्वागत सम्मान किया।
सभी की ओर से सुशील गौतम ने उन्हें बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर का चित्र सप्रेम भेंट किया। इस दौरान असीम अरूण ने बताया बाबा साहब ने दलित समाज ,जाटव समाज, हरिजन समाज के लिए शिक्षित होकर सफल होना का सपना देखा था अर्थात शिक्षित बनने संगठित बनने का सपना देखा था जिसको हमने और हमारे समाज ने एक हद तक पूरा करने का भरपूर प्रयास किया है । हम आज शिक्षित हैं, संगठित हैं संघर्ष शील हैं। वर्तमान की मोदी और योगी सरकार ने सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास को सार्थक करते हुए बाबा साहब की सोच को सफल बनाने का शुभ प्रयास किया है जो निरन्तर जारी रहेगा। मैं आज अपने परिवार में ही बैठा हूं मुझे यह कहते जरा भी संकोच नहीं है कि आज जाटव समाज दलित समाज पार्टी की सीमा से बाहर निकलकर राष्ट्रवादी सोच के साथ खड़ा है।
महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, जिलाध्यक्ष सतपाल प्रधान , गोपाल अग्रवाल, अशोक नागर, पवन गोयल के साथ प्राण गढ़ी मोहल्ले में पहुंचे प्रभारी मंत्री असीम अरूण के स्वागत करने वालों में पूर्व विधि अधिकारी शेर सिंह जाटव , एडवोकेट रामेश्वर दत्त जाटव, पूर्व इंजीनियर मंगू सिंह एडवोकेट चंद्रेश सिंह बृजेश कुमार राजू गौतम बबली भाई सुनील गौतम विकास अनिल कल्याणी राजाचरण राहुल गौतम दीपचंद गौतम कृपाल सिंह हरीश कुमार एडवोकेट रवि करण भजनलाल करण सिंह सोनू संजय कुमार लवली कुमार नरेंद्र कुमार सिद्धार्थ सिंह गौतम तोषिक कर्दम चरण सिंह मुकेश कुमार रोहित कुमार अंकित कुमार गौतम लोकेश गौतम देवेंद्र भारती नदीम हरि सिंह उदित मोहन धीरज अग्रवाल आदि प्रमूख रूप से उपस्थित रहे