भारत की पहली पार्टी रास्त्रवादी जनसत्ता दल जो अपने सदस्यों को देगी 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा

भारत की पहली पार्टी (रास्त्रवादी जनसत्ता दल)जो अपने सदस्यों को देगी 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा ! 7/11/23 श्रीकान्त जी से मुलाकात कर स्वास्थ्य के छेत्र में बात की ।उनका मानना था की हमारी पार्टी स्वास्थ व शिक्षा पर ज़मीनी स्तर पर काम करेगी और ये सारी सुविधाये गाँव - गाँव तक पहुँचायेगी । रास्ट्रवादी जनसत्ता दल के हर सदस्य को तीसरे साल से 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा । ऐसे सदस्य का सदस्यता सुल्क 500/- होगा और सदस्यता के तीसरे साल ही वह सदस्य इस बीमे का लाभ लेना सुरू कर देगा । उनका मानना था की वातावरण के साथ हमारी नादियो व भू जल को भी दूसित किया जा रहा है जिससे कैंसर जैसे रोग तेज़ी से बढ़ रहे है ।
ग़रीब किसान व मज़दूर उसका इलाज कराने में सक्छम नहीं है ।इन सबसे लड़ने के लिए पार्टी ग़रीब किसान व मजदूरो के साथ रहेगी ।  श्रीकान्त जी ने ब्लड बैंक बनाने में भी ज़ोर दिया जिससे ब्लड सभी को आसानी से मिल जाये । स्वास्थ्य संबधी सभी सेवाओ के लिये वो दिवाली से बाद में मेरे साथ मिलकर एक प्रेस वार्ता भी करेंगे । राष्ट्रवादी जनसत्ता दल की और से सभी पत्रकार बंधुओं को दिवाली ,भाई दोज,गोवर्धन की हार्दिक सुभकामनाये ।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook