पार्षद कोटे से 30 लाख का विकास कार्य स्वीकृत करा कर जनता के लिए किया शुभारम्भ
— Sunday, 17th December 2023शालीमार गार्डन की पार्षद ओमवती देवी पप्पू पहलवान के अपार परिश्रम से नगर निगम द्वारा ग्रीन हाइवे के माध्यम पर क्षेत्र विकास के लिए तय निधि से भी अधिक पार्षद कोटे से 30 लाख का विकास कार्य स्वीकृत करा कर जनता के लिए शुभारम्भ किया है। क्षेत्र की पार्षद ओमवती पप्पू पहलवान ने बताया हमारा ये काम जो कहा वो कर दिखाया का साकार प्रमाण है। जनता ने हमें विकास के लिए चुना है हम क्षेत्र के विकास के लिए संकल्प बद्ध हैं।
प्रशासन द्वारा नई गाइडलाइन के अनुरूप निगम के पार्षद भी विधायक और सांसदों की तरह अपने वार्ड में क्षेत्र विकास के लिए स्पेशल निधि का प्रयोग कर सकते हैं। इन गाइडलाइन के तहत पार्षदों को 25 लाख रुपए की राशि पार्षद क्षेत्र विकास निधि योजना के तहत स्वीकृत की जाती है। अपने क्षेत्र के विकास के लिए स्थानीय आरडब्लूए निवासियों ने पार्षद सहित नगर निगम प्रशासन व अन्य सभी का आभार जताया। इस दौरान संजीव गुप्ता महासचिव, राजीव गुप्ता कोषाध्यक्ष, पियूष गर्ग,कर्नल राम, राजीव कर्दम, अमित चौधरी, शैलेंद्र झा, सोहनवीर, देवेंद्र शर्मा, संजय कॉल, सुबोध मधवाल, दिग्विजय पांडे, एम पी सिंह, जय कुमार, मुकुल जोहरी, अमिताभ सिन्हा, मनोज अथवाल, दीपक भार्गव, दिनेश कुमार, जयप्रकाश आदि उपास्थित रहे।