किरण गोसावी के खिलाफ चल रहे धोखाधड़ी के केस में पुलिस ने एक कुसुम गायकवाड़ नाम के व्यक्ति को किया गिरफ्तार।
— Saturday, 13th November 2021आर्यन खान के मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में हर रोज एक नई खबर सामने आ रही है. पुणे सिटी पुलिस ने किरण गोसावी के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में लश्कर थाने में दर्ज मामले में एक अन्य आरोपी कुसुम गायकवाड़ को गिरफ्तार किया है.आर्यन खान को इसी क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. आर्यन को 2 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था और वह इस मामले में करीब एक महीने तक जेल में रहा था।
आर्यन की जमानत याचिका सत्र अदालत ने चार बार खारिज कर दी लेकिन उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। हालांकि जमानत की शर्तों में एक शर्त है कि आर्यन को हर शुक्रवार को एनसीबी ऑफिस आना होगा। आर्यन अब तक दो बार साप्ताहिक उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन खान शुक्रवार को एनसीबी ऑफिस जाने के बाद शाम को मुंबई के विशेष जांच दल के सामने पेश हुए, जहां इस मामले में उनका बयान दर्ज किया गया. शुक्रवार को पहले दिन में एनसीबी के सामने पेश होने के बाद, आर्यन ने एसआईटी के पास एक प्रस्ताव भी दर्ज कराया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल संजय कुमार सिंह ने करीब आधी रात तक आर्यन के सवालों के जवाब दिए.