विकसित भारत संकल्प यात्रा में निगम अधिकारियों की अहम भूमिका-अतुल गर्ग
— Thursday, 28th December 2023गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके क्रम में मोहन नगर जोन के अंतर्गत कार्यक्रम चल रहे हैं नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार घर-घर तक सरकारी योजनाओं को निगम अधिकारी पहुंचा रहे हैं, कोर्णाक पब्लिक स्कूल शालीमार गार्डन तथा कृष्ण इंजीनियरिंग कॉलेज मोहन नगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रमों में लगभग 4000 की संख्या में उपस्थिति रहीl
लगभग 1002 पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया, कार्यक्रम में मोहन नगर राजेंद्र नगर, लाजपत नगर, कुटी, भोपुरा, शालीमार गार्डन, राजीव कॉलोनी, करेड़ा, अर्थला, पसोंडा के निवासियों ने हिस्सा लिया, शालीमार गार्डन आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतुल गर्ग विधायक उपस्थित हुए तथा मोहन नगर आयोजित कार्यक्रम में पप्पू पहलवान में अन्य पार्षद गण अतिथि के रूप में रहे, माननीय विधायक अतुल गर्ग द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों की सराहना की गई तथा निगम अधिकारियों की अहम भूमिका बताते हुए मोटिवेट किया गयाl
विकसित भारत संकल्प यात्रा में हेल्थ चेकअप, आधार कार्ड, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम सवनिधि योजना व अन्य का योजनाओं के कैंप लग रहे हैं जिनके माध्यम से क्षेत्र वासियों तक केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी व लाभ पहुंचाया जा रहा है, कार्यक्रम में निगम की तरफ से पल्लवी सिंह सहायक नगर आयुक्त तथा जोनल प्रभारी आरपी सिंह, परियोजना अधिकारी संजय पथरिया उपस्थित रहे जिनके द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गयाl