आईएमएस गाजियाबाद (यूनिवर्सिटी कोर्स कैंपस में कोर्सेरा अकादमी शुरू
— Wednesday, 26th April 2023आईएमएस गाजियाबाद (यूनिवर्सिटी कोर्स कैंपस) ने उद्योग-मान्यता प्राप्त प्रमाणन प्रदान करने और मांग वाले करियर के लिए छात्रों को तैयार करने के लिए कोर्सेरा करियर अकादमी की शुरुआत की
गाजियाबाद। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज गाजियाबाद (यूनिवर्सिटी कोर्सेज कैंपस) ने अपने विद्यार्थियों में हुनर विकास करने और उनको रोजगार परक बनाने के लिए ग्लोबल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कोर्सेरा के साथ पार्टनरशिप करने का फैसला किया है। इससे छात्र कोर्सेरा की करियर अकादमी के माध्यम से इन-डिमांड नौकरियों के लिए आवश्यक कौशल से लैस हो सकेंगे। कोर्सेरा एक कैरियर प्रशिक्षण अकादमी है जो गूगल, आईबीएम और मेटा सहित दुनिया की अग्रणी कंपनियों से कौशल प्रशिक्षण और प्रवेश स्तर के व्यावसायिक प्रमाण-पत्र प्रदान करती है।
इस पार्टनरशिप से आईएमएस गाजियाबाद (यूनिवर्सिटी कोर्स कैंपस ) का पठन-पाठन न केवल समृद्ध होगा बल्कि इससे विद्यार्थियों को नौकरी से संबंधित विशेषज्ञता हासिल होगी और उनको उच्च गुणवत्ता की नौकरी दिलाने में मदद मिलेगी। आईएमएस छात्र एवं छात्राओं में काम से संबंधित हुनर एवं उपकरणों से लैस करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि स्नातकों को उद्योगों में अच्छी नौकरी पाने में मदद मिल सके।
आईएमएस गाजियाबाद समूह के महासचिव सीए (डॉ.) राकेश छारिआ ने कहा कि हम कोर्सेरा के साथ साझेदारी करके अत्यंत प्रसन्न एवं रोमांचित हैं।
इससे हमारे स्नातकों को बाजार में न केवल अच्छी नाकरियां मिल सकेंगी बल्कि यह रोजगार के अनेक नए अवसर भी पैदा करेगा।
आईएमएस गाजियाबाद की कार्यकारी परिषद के सदस्य सीए विदुर छरिया ने बताया कि छात्रों को गूगल, आईबीएम, सेल्सफोर्स और मेटा सहित प्रमुख कंपनियों से पेशेवर प्रमाणपत्र और प्रशिक्षण प्राप्त करने का सुअवसर मिलेगा। आईएमएस गाजियाबाद ( यूनीवर्सिटी कोर्सेस कैंपस) के निदेशक, डॉ. अरुण कुमार सिंह, ने कहा कि हम कोर्सेरा के साथ एमओयू कर उत्साहित हैं। साथ ही हम अपने छात्रों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कोर्सेरा इंडिया एवं एपीएसी (APAC) के प्रबंध निदेशक राघव गुप्ता ने कहा कि हम इस बात के लिए उत्साहित हैं कि कोर्सेरा आईएमएस गाजियाबाद (यूनिवर्सिटी कोर्स कैंपस) के छात्रों की रोजगार क्षमता बढ़ाने और उन्हें भारत की तेजी से बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था में सफलता की भागीदारी दिलाने में सहयोग कर पाएगा। आईएमएस के छात्र 24 इन - डिमांड नौकरियों के लिए आवश्यक हुनर को विकसित कर सकेंगे। यही नहीं, वे कौशल आवश्यकताओं की समीक्षा करने और प्रवेश स्तर के व्यावसायिक प्रमाणपत्रों और निर्देशित परियोजनाओं में नामांकन करने में सक्षम होंगे। ये प्रोजेक्ट आवश्यकता और मांग के अनुरूप डिज़ाइन किए गए हैं।