गाजियाबाद नगर निगम ने आचार संहिता लागू होते ही हटाए राजनीतिक दलों के विज्ञापन
— Saturday, 8th January 2022उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग सुशील चंद्रा ने शनिवार को स्पष्ट किया कि चुनाव समय पर होंगे। वोटर लिस्ट भी जारी कर दी गई है। सभी चुनावी राज्यों में सियासी हलचल भी तेज हो गई है. चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। आचार संहिता लागू होते ही गाजियाबाद नगर निगम ने फुर्ती दिखाई है. नगर निगम ने राजनीतिक दलों के विज्ञापन हटाने शुरू कर दिए हैं. चुनाव आयोग ने कहा कि सात चरणों में मतदान होगा. उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा। अंतिम मतदान 7 मार्च को होगा। पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को और मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा। सभी राज्यों में 10 मार्च को वोट डाले जाएंगे।
पार्टियां डिजिटल, वर्चुअल तरीके से प्रचार करती हैं। 15 जनवरी तक कोई रैली, रोड शो और पदयात्रा नहीं होगी. स्ट्रीट मीटिंग, बाइक रैली पर भी रोक है. अभियान में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। पांच लोगों को घर-घर जाकर प्रचार करने की इजाजत दी गई। जीत के बाद बारात पर रोक रहेगी। चुनाव आयोग ने आगे कहा कि 5 राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल दलों का खत्म होने वाला है. विधानसभा की 690 सीटों पर मतदान होना है. कोरोना में चुनाव कराना जरूरी है। इसके लिए नए प्रोटोकॉल बनाए गए हैं। कुछ तैयारी भी कर ली गई है। हमने इस बार तीन उद्देश्यों पर काम किया है।