जनरल वीके सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि देश का ये अंतरिम बजट आम जन को लाभान्वित करने के बाहरी दिखावे से दूर राष्ट्र के हित को समर्पित था
— Sunday, 4th February 2024गाजियाबाद: राष्ट्रपति-अभिभाषण व अंतरिम बजट पर सांसद केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि देश का ये अंतरिम बजट आम जन को लाभान्वित करने के बाहरी दिखावे से दूर राष्ट्र के हित को समर्पित था।
केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने हाल में जारी अंतरिम बजट को लेकर रविवार को राजनगर स्थित आवास आर 2/27 पर प्रेसवार्ता की। सांसद वीके सिंह ने कहा अंतरिम बजट विकसित भारत का बजट है जो कि अगले 23 सालों की नीव है. बीते 10 सालों में भारत ने जो उपलब्धियां हासिल की है उन उपलब्धियों की निरंतरता को बनाए रखने वाला ये बजट है. चुनाव आने से पहले लोक लुभावना बजट आता है. यह पूरी तरह से लोकलुभावन बजट नहीं है. ये आर्थिक व्यवस्था को और सशक्त करने का बजट है. यह बजट समाज का बहुमुखी विकास और भारत को आगे बढ़ने वाला बजट है.
वीके सिंह ने अंतरिम बजट को समावेशी और इनोवेटिव बजट बताया है. बजट में दिखाया गया है कि किस तरह से मोदी सरकार सबका साथ और सबका विकास को लेकर आगे चल रहे हैं. ये युवा भारत को उड़ान देने वाला बजट है. बजट में युवा, गरीब, महिला और अन्नदाता का विशेष ख्याल रखा गया है. यह बजट मध्यम वर्ग को और सशक्त बनाने वाला बजट है. बजट में सभी वर्गों का विशेष ख्याल रखा गया है।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया बीते 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए. डीबीटी से 2.7 लाख करोड़ रूपए का सरकार को फायदा हुआ है. पहले विभिन्न योजनाओं का पैसा विभिन्न माध्यमों से लाभार्थियों तक पहुंचता था, लेकिन अब डीबीटी के माध्यम से डायरेक्ट बैंक खातों में जाता है. स्किल इंडिया मिशन के तहत 1.4 करोड़ युवा प्रशिक्षित हुए हैं. 43 करोड़ लोगों को मुद्रा योजना के तहत लोन दिए गए हैं, जिससे कि अपने व्यवसाय को आगे ले जा सकें।
गाजियाबाद विकास की नई इबारत लिख रहा
बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी बिगुल बज चुका है. इसी को लेकर जब गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह से सवाल किया गया कि वह अपनी टिकट को लेकर कितने आश्वस्त हैं? तो उनका कहना था मैं तो आश्वस्त हूं. वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए वीके सिंह ने कहा जिस पार्टी ने बेरोजगारी को जन्म दिया हो और आज वो पार्टी ये कह रही है ये बजट बेरोजगारी की गारंटी है।
उन्होंने कहा कि बजट की यह इमारत 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का सार रखती है और भारत की समृद्ध सभ्यता और संस्कृति के प्रतीक के रूप में काम करती है। राष्ट्रपति ने 21वीं सदी के भारत के लिए नई परंपराएं स्थापित करने के समर्पण को मूर्त रूप देते हुए लोकतांत्रिक और संसदीय परंपराओं को बनाए रखने की प्रतिबद्धता के साथ इसकी प्रतिध्वनि पर जोर दिया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने
विश्वास जताया कि नई इमारत आजादी के अमृत काल के दौरान 'विकसित भारत के विकास को आकार देने वाली नीतियों पर रचनात्मक संवाद का गवाह बनेगी।
प्रेस वार्ता के दौरान जनरल वीके सिंह सुनीता दयाल संजीव शर्मा अजय शर्मा सत्याल प्रधान नरेश तोमर कृष्णवीर चौधरी बलदेव राज शर्मा और जगदीश साधना अश्वनी शर्मा और प्रदीप चौधरी करण शर्मा आदि उपस्थित रहे।