चार पूर्व पार्षदों व कई समर्थकों ने थामा भाजपा का दामन, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने कराई जॉइनिंग
— Wednesday, 3rd May 2023गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव के प्रचार अभियान का पारा चढ़ता जा रहा है, जैसे-जैसे चुनावी तारीख नजदीक आ रही है दलों में दलबदल का सिलसिला शुरू हो चुका है। बुधवार को भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर चार पूर्व पार्षदों व उनके समर्थकों और युवा नेताओं ने आरडीसी स्थित भाजपा महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल के चुनावी कार्यालय पर भाजपा का दामन थाम लिया। पश्चिमी क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने सभी की पार्टी में जॉइनिंग कराई। भाजपा में शामिल होने वालों में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार रहे पूर्व पार्षद सतीश चोपड़ा, चंद्र प्रकाश अरोड़ा, उमेश तिवारी, रेनू शर्मा , श्रीकांत शर्मा और युवा नेता संदीप शर्मा सहित तमाम समर्थक शामिल रहे । इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने दूसरे दलों से आए पूर्व पार्षदों व कार्यकर्ताओं का तहे दिल से स्वागत किया साथ ही कहा कि भाजपा में हर किसी का सम्मान सुरक्षित है। पूर्व पार्षदों के भाजपा में शामिल होने से पार्टी व संगठन को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में पश्चिमी यूपी से भाजपा चारो नगर निगम, 35 से अधिक नगर पालिका व 40 से अधिक नगर पंचायत में जीत दर्ज करेगी।
साथ ही कहा भाजपा से बगावत कर चुनाव लड़ रहे नेताओं से बातचीत हो रही है न मानने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। भाजपा में शामिल होने वाले सभी पूर्व पार्षदों ने कहा कि भाजपा की विचारधारा व नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी ज्वाइन की है। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, प्रभारी अमित बाल्मीकि,चुनाव संचालन प्रमुख पूर्व महापौर आशु वर्मा, पृथ्वी सिंह, विजय मोहन,वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक मोंगा, संयोजक संजय कश्यप, पवन गोयल ,पूनम कौशिक सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।