एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद में पहली दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का समापन
— Friday, 21st April 2023गाजियाबाद,एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा कम्प्यूटेशनल इंटेलिजेंस कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी एवं नेटवर्किंग सी आई सी. टी. एन. 2023) विषय पर पहली दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉनफ्रेस 20 अप्रैल 2023 एवं 21 अप्रैल 2023 को संपन्न हुई। कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ 20 अप्रैल 2023 को मुख्य अतिथि प्रोफेसर के के अग्रवाल (एक्स चेयरमैन एन बी ए एवं संस्थापक कुलपति गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय दिल्ली के द्वारा किया गया था. जिसमे उन्होंने छात्रों को रिसर्च एवं इनोवेशन के महत्व से अवगत कराया। कॉन्फ्रेंस के लिए विशिष्ट अतिथी के तौर पर उपस्थित श्री जुबेर अहमद सिद्दीकी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज से आए और उन्होंने विद्यार्थियों का टेक्नोलॉजी एवं नेटवर्किंग पर मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर श्री जय जी सिंगला वैज्ञानिक अंतरिक्ष उपयोग केंद इसरो और डॉ. अनिल गिरी सोल्यूशन आर्किटेक्ट ऐमजॉन वे सर्विसेज आईएसवी लंदन मुख्य वक्ता के तौर पर कॉन्फ्रेंस में उपस्थित रहे। कॉलेज के निदेशक प्रो. डॉ. संजय कुमार सिंह ने सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया एवं समस्त विद्यार्थियों एवं शोधकर्ताओं को आज के डिजिटल युग में नेटवर्किंग की महत्ता का अहम योगदान बताते हुए सभी को इस विषय पर रिसर्च करने के लिए प्रेरित किया। कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन श्रीमती मीनाक्षी मेमोरिया (चेपर सबसेक्शन आउटरीच एंड स्ट्रेटेजिक प्लानिंग आई ई ई ई यूपी सेक्शन ने विद्यार्थियों को आई ई ई ई. के काम काज और उद्देश्यों से अवगत कराया। इस अवसर पर प्रो० (डो आंचल गर्ग (यूनिवर्सिटी ऑफ बोस्टन यू के ने भी छात्रों को रिसर्च करने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ० करन सिंह (जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली) ने छात्रों को संबोधित करते हुए क्रिटिकल चिकिंग और रचनात्मक सोच को जीवन में उतारने की सलाह दी। कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय के विभिन्न देशो से लोगो ने अपने शोध पत्र की प्रस्तुति दी। कुल 625 पंजीकृत पत्रों में से 158 शोधपत्र चयनित हुए जिन्हे विषय के आधार पर 15 ट्रैक्स में बांटा गया था जिनमे से 5 ट्रैक के 60 शोधपत्र 20 अप्रैल 2023 को और बाकी 10 ट्रैक्स के 98 शोधपत्र 21 अप्रैल 2023 को प्रस्तुत किए गए। कॉफ्रेंस के समापन समारोह में प्रो० (डॉ०) डी. के. लोबियाल (जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली) मुखा अतिथि के तौर पर आए और छात्रों से शोध में भागीदारी के महत्व पर छात्रों से वार्ता की। यह अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस श्री नीरज गोएल (प्रेसिडेंट ए बी ई एस ई सी चीफ पेट्रेन सी आई सी टी एन + 2023) श्री शाश्वत गोएल ( डायरेक्टर आई.एन.आई.एफ. ए बी ई एस ई सी पेट्रेन सी आई सी टी एन 2023) श्री सचिन कुमार गोयल ( वाइस प्रेसिडेंट, ए बी ई एस ई सी जनरल चेयर सी आई सी टी एन 2023) के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुई है। आयोजक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग की एच ओ डी. प्रो. (डॉ०) दिव्या मिश्रा, (जनरल को चेयर, सी. आई. सी. टी. एन 2023) ने सभी को कॉफ्रेंस को एक सफल आयोजन बनाने के योगदान की सराहना की और विद्यार्थियों को ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने को प्रेरित किया। डॉ० लता बांदा, डॉ० अनिल कुमार दुबे और डॉ० रोहित रस्तोगी (को.. कन्वेनर सी. आई. सी. टी. एन 2023) ने सभी शोधपत्रों के लेखकों को बधाई दी।