कैलाश मानसरोवर भवन से प्रथम जत्थे की तीर्थयात्रा का शुभारंभ

कैलाश मानसरोवर भवन से प्रथम जत्थे की तीर्थयात्रा का शुभारंभ
मंत्री जयबीर सिंह, सुनील शर्मा, अतुल गर्ग, आचार्य प्रमोद कृष्णम और मयंक गोयल ने हरी झंडी दिखाकर किया प्रस्थान

गाजियाबाद, 15 जून 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आध्यात्मिक दृष्टि और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्प के अनुरूप आज गाजियाबाद स्थित कैलाश मानसरोवर भवन से कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रा के पहले जत्थे को भव्य स्वागत और विधिवत पूजन-अर्चन के साथ रवाना किया गया। इस पावन अवसर पर यात्रियों की बस को हरी झंडी दिखाकर तीर्थ की ओर रवाना किया गया।

कार्यक्रम में पर्यटन एवं धार्मिक कार्य विभाग के मंत्री जयबीर सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, सांसद  अतुल गर्ग, प्रख्यात संत आचार्य प्रमोद कृष्णम तथा भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने विशेष रूप से सहभागिता की।

इस अवसर पर विभिन्न संत-महात्माओं, श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। पूरे वातावरण में हर हर महादेव के उद्घोष और धार्मिक उल्लास की गूंज रही।


मंत्री जयबीर सिंह (पर्यटन व धार्मिक कार्य मंत्री, उ.प्र.) ने कहा 
“कैलाश मानसरोवर यात्रा सनातन आस्था और भारतीय संस्कृति की जीवंत धरोहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। उत्तर प्रदेश सरकार हर तीर्थयात्री की सुविधा हेतु संकल्पित है।”

मंत्री सुनील शर्मा (केबिनेट मंत्री, उ.प्र.) ने कहा 
“यह यात्रा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आत्मिक जागरण का मार्ग है। श्रद्धालु सौभाग्यशाली हैं जो बाबा भोलेनाथ के सान्निध्य में प्रवेश करने जा रहे हैं। हमारा सौभाग्य है कि हम इनके स्वागत में सहभागी बन सके।”

अतुल गर्ग (सांसद, गाजियाबाद) ने कहा 
“तीर्थयात्रा के लिए सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाएं अभूतपूर्व हैं। यह जत्था उत्तर प्रदेश की धार्मिक प्रगति और संगठनात्मक समर्पण का प्रतीक है।”

आचार्य प्रमोद कृष्णम (संत एवं विचारक) ने कहा 
“बाबा भोलेनाथ की कृपा से यह यात्रा केवल शरीर की नहीं, आत्मा की भी यात्रा है। सब यात्रियों को मेरी तरफ से शुभकामनाएं – जय शिव शंकर!”

 मयंक गोयल (महानगर अध्यक्ष, भाजपा) ने कहा 
“यह केवल यात्रा नहीं, यह भारत की सांस्कृतिक चेतना का पुनर्जागरण है। गाजियाबाद से तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना होना हमारे लिए गर्व का विषय है।”

मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि इस भव्य आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प के साथ आध्यात्मिक भारत भी पूरी गति से अग्रसर है। भगवान भोलेनाथ सभी यात्रियों की यात्रा को मंगलमय करें — यही सभी की मंगलकामना है।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook