चुनावों पर नहीं होगा किसान आंदोलन का असर बोले नरेंद्र सिंह तोमर
— Monday, 20th December 2021स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के वर्ष में देश के किसी भी कोने में मतभेद न हो, इसलिए कृषि कानूनों को वापस ले लिया गया है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को ये बातें कहीं। वह भाजपा किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने सेक्टर-44 स्थित अपैरल हाउस पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों पर किसान आंदोलन का कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि तीनों कृषि सुधार कानून वापस ले लिए गए हैं।
इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने प्राकृतिक कृषि पद्धतियों और किसानों के हित में केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारतीय प्राकृतिक कृषि प्रणाली को आगे बढ़ाने में किसान मोर्चा अपनी भूमिका निभाए, इस पर चर्चा हुई है. किसानों के आंदोलन और कृषि कानूनों के कारण चुनाव में संभावित नुकसान के मुद्दे पर कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि कानून वापस कर दिया गया है और पूरा देश कानूनों के साथ खड़ा है।