निरंकारी सतगुरु का दिव्य आगमन 16 अक्टूबर को गाजियाबाद में

गाजियाबाद, 14 अक्टूबर, 2024:- सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन सान्निध्य में CPWD ग्राउंड एन डी आर एफ रोड  हरसाव पुलिस लाइन के सामने  के विशाल मैदान में बुधवार 16, अक्टूबर को  सन्त समागम का आयोजन होने जा रहा है जिसमें दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, बागपत, हापुड़, दादरी एवं आसपास के सभी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण सम्मिलित होकर इस दिव्य संत समागम का भरपूर आनंद प्राप्त कर सतगुरु के आशीष से लाभान्वित होंगे। 

  निरंकारी सेवादल के सदस्यों एवं भक्तों द्वारा समागम परिसर एवं उसके आसपास के क्षेत्रों की साफ सफाई की जा चुकी है और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है ताकि आने वाले सभी श्रद्धालु जन सतगुरु के पावन सानिध्य में बैठकर इस सत्य संदेश को श्रवण कर अपने अंतर्मन में सुकून की अनुभूति कर सके।

सन्त समागमों की महत्ता को धर्म, ग्रंथों में भी विशेष रूप में वर्णित किया गया है। इसी पावन उद्देश्य को लेकर आज सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के कुशल नेतृत्व में ब्रह्मज्ञान की दिव्य रोशनी द्वारा इसे जन मानस तक पहुंचाने हेतु प्रयासरत है ताकि हर इंसान मानवीय गुणों को धारण कर परोपकार युक्त जीवन जीये। 

गाजियाबाद संयोजक श्री सतीश गांधी जी  ने सभी नगरवासियों को सादर आमंत्रित करते हुए कहा कि आप सभी इस विशाल संत समागम में सम्मिलित होकर सतगुरु माता जी एवं निरंकारी राजपिता जी के दिव्य दर्शनों और उनके अमोलक प्रवचनों से प्रेरणा प्राप्त करके अपने जीवन को सार्थक बनाये।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook