इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल करती नजर आईं दीपिका पादुकोण, सादगी देख फैन्स हुए हैरान
— Thursday, 16th February 2023शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए 22 दिन हो चुके हैं। पठान भारत के साथ-साथ दुनिया भर में अच्छी कमाई कर रहे हैं। जहां फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं दूसरी ओर फिल्म दुनिया भर में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म में दीपिका पादुकोण के एक्शन अवतार ने सबका ध्यान खींचा है. लेकिन अब उनका जिक्र एक ऐसे मामले को लेकर है, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है.
ऑरेंज और ब्लू टी-शर्ट पहने और सिर पर ऑरेंज कैप लगाए दीपिका पादुकोण बेहद सिंपल अवतार में नजर आ रही हैं। इस दौरान फ्लाइट में दीपिका पादुकोण के साथ उनके बॉडीगार्ड भी मौजूद हैं, जो एक्ट्रेस को गाइड कर रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस एक्ट्रेस की सादगी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं और ढेर सारा प्यार बरसा रहे हैं.