क्रिकेटर सुमित प्रताप सिंह बने लोजपा युवा के राष्ट्रीय महासचिव।

क्रिकेटर व समाजसेवी गाजियाबाद निवासी सुमित प्रताप सिंह को लोक जनशक्ति पार्टी युवा प्रकोष्ठ ने  राष्ट्रीय महासचिव के पद पर नियुक्त किया हैं। यह मनोनयन लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की संस्तुति पर दिया गया है। दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय लोक जनशक्ति पार्टी युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रबण कुमार ने सुमित प्रताप सिंह को नियुक्त पत्र सौंपा तथा शुभकामनाएं प्रेषित की। इसके अलावा सुमित प्रताप सिंह को हरियाणा राज्य का प्रभारी भी बनाया गया है। प्रणब कुमार ने सुमित प्रताप सिंह पर विश्वास जताया कि वह पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाकर बेहतर कार्य करेंगे। सुमित प्रताप सिंह अपने नेतृत्व और मार्गदर्शन में पार्टी का विस्तार कर मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे। 
बता दें कि सुमित प्रताप सिंह पिछले काफी समय से पार्टी हित में बेहतर कार्य कर रहे हैं जिसके लिए पार्टी ने उनकी कत्र्तव्यनिष्ठा, मेहनत और लग्न को देखते हुए राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है तथा उनसे उम्मीद जताई है कि वह आगे भी लोक जनशक्ति पार्टी हित में कार्य करते हुए पार्टी संस्थापक श्री रामविलास जी के सपनों को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित रहेंगे। बता दें कि सुमित पूर्व में कयी अवार्ड को अपने नाम दर्ज करवाया है। जैसे भारत गौरव अवार्ड, नैशन प्राइड अवार्ड, एशिया प्राइड अवॉर्ड , नेचर प्राइड अवॉर्ड , नेशनल यूथ आइकॉन अवार्ड, ग्रेट अचीवर अवार्ड, एशियाई एक्सीलेंस अवार्ड, अशोक सम्राट रतन अवार्ड, वर्ल्ड एक्सीलेंस अवार्ड, बेस्ट स्पोट्स मैन अवार्ड, स्टूडेन्ट आफ़ द इयर अवार्ड , जेम्स आफ़ नैशन अवार्ड जैसे अनेको अवार्डो से सम्मानित है क्रिकेट खिलाड़ी सुमित ।

About Author

News India Rights Reporter

संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook