राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर के भाजपा में राष्ट्रीय सचिव बनने पर दी बधाई
— Saturday, 5th August 2023वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रमुख समाज सेवी अमित बैसला ने राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर को भारतीय जनता पार्टी में राष्ट्रीय सचिव के पद पर नियुक्त होने पर खुशी का इजहार किया और उन्हें फूल बुग्गा भेंट कर बधाई दी। इस मौके पर अमित बैसला ने कहा कि सुरेंद्र नागर के राष्ट्रीय सचिव बनने से अब भारतीय जनता पार्टी का संगठन और भी अधिक मजबूत होगा और इसमें नई जान आएगी।
उनके राष्ट्रीय सचिव बनने से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। अमित बैसला ने कहा कि सुरेंद्र नागर जी एक बहुत ही विन्रम स्वभाव के मिलनसार व्यक्ति हैं और सभी लोगों को एक साथ लेकर चलते हैं। उन्हें उम्मीद है कि निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी में उनके राष्ट्रीय सचिव बनने से पार्टी का जनाधार और भी तेजी के साथ बढ़ेगा और देश व समाज के विकास में वह नये आयाम स्थापित करेंगे। अमित बैसला ने सभी कार्यकर्ताओं से वर्ष 2024 में पुन केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए अभी से पूरी जी जान के साथ जुट जाने की बात कही।