विकसित भारत संकल्प यात्रा मे निगम अधिकारियों की सराहनीय भूमिका- नरेंद्र कश्यप
— Friday, 8th December 2023नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के कुशल नेतृत्व में भव्य रूप से विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम जोरो से चल रहे हैंl सरकारी जन लाभकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु निगम अधिकारी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं, निगम सीमा अंतर्गत लगभग 66 कार्यक्रम किए जाने हैं जिनमें से 12 कार्यक्रम बृहद स्तर पर सफलतापूर्वक आयोजित हुए हैं, इसी क्रम में नगर पालिका बालिका विद्यालय चंद्रपुरी में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का विशाल कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में नरेंद्र कश्यप माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उपस्थित हुए, भव्य कार्यक्रम पर शुभकामनाएं दी तथा उपस्थित जनों को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलाई गईl
विकसित भारत संकल्प यात्रा हेतु आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया तथा सरकारी योजनाओं से वंचित पात्रों को लाभ दिलाने के लिए विशेष कार्यवाही करने हेतु कैंप भी लगाए गए, नगर आयुक्त महोदय द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का पुष्प कुछ देकर स्वागत किया गया, संबंधित विभाग द्वारा लक्षित लाभार्थियों के लिए लगाए हुए कैंप पर अतिथियों ने विजिट की, श्री नरेंद्र कश्यप माननीय मंत्री स्वतंत्र प्रभार द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम के लिए गाजियाबाद नगर निगम टीम की प्रशंसा की, लक्षित लाभार्थीयो तक योजनाओं को पहुंचाने के लिए कार्य शैली को मजबूत करने के लिए भी कहा, कार्यक्रम में आए हुए लाभार्थियों ने अपना अनुभव भी साझा कियाl
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों को तथा संबंधित विभागों को भी नगर आयुक्त महोदय द्वारा लक्षित लाभार्थियों तक योजना का लाभ पहुंचाने हेतु मोटिवेट किया गया, कार्यक्रम में अधिकारी गणों तथा जनप्रतिनिधियों ने मिलकर सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की उजाला योजना तथा पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को मंच पर बुलाकर सम्मानित करते हुए उनको घर की चाबी तथा आवश्यक सर्टिफिकेट दिए गये, कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि पप्पू पहलवान, संजय सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, पल्लवी सिंह तथा जोनल प्रभारी सिटी जोंन अन्य टीम उपस्थित रहीl