मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिसंबर तक समूची आबादी को टीका लगाने के केंद्र के दावे को बताया ‘जुमला’।
— Wednesday, 2nd June 2021देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर सियासत चरम पर है. नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस साल के अंत तक 18 साल से अधिक की पूरी आबादी का टीकाकरण करने के केंद्र के दावे को 'जुमला' बताया और जोर देकर कहा कि केंद्र सरकार को सभी राज्यों को मुफ्त टीके उपलब्ध कराने चाहिए।
बनर्जी ने बुधवार को राज्य सचिव के यहां संवाददाताओं से कहा कि यह दावा महज जुमला है। केंद्र ऐसी बातें कहता रहता है। बिहार (विधानसभा) चुनाव के समय उन्होंने चुनाव के बाद पूरी आबादी को टीका लगाने का वादा किया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ.
उन्होंने कहा कि केंद्र राज्यों को टीके नहीं भेज रहा है। कुछ टीके भेजे जाते हैं जो कुछ दिनों में समाप्त हो जाते हैं। राज्य सरकारों को मुफ्त टीके उपलब्ध कराने चाहिए। केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि इस साल के अंत तक देश की पूरी वयस्क आबादी का टीकाकरण किए जाने की संभावना है।