सपा-रालोद गठबंधन पर सीएम योगी का हमला, बोले दो लड़कों की जोड़ी दंगा कराने की साजिश को आ रही
— Wednesday, 2nd February 2022हापुड़ के पिलखुआ के रामलीला मैदान में आयोजित प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश और जयंत चौधरी का नाम लिए बिना कहा कि राज्य में दो लड़कों की जोड़ी आ रही है. यह दंगा करने की साजिश के लिए आ रहा है। पिछले पांच साल से बिल में घुसे दंगाइयों को अब बाहर निकलकर गर्मी दिखाई दे रही है, 10 मार्च को उनकी गर्मी पूरी तरह से निकल जाएगी। इससे पहले स्वतंत्रता संग्राम में धौलाना के योगदान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दिया गया बलिदान भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में धौलाना के क्रांतिकारियों को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा सरकार की सोच परिवारवादी है और काम दंगावादी है. यह अंतर आपको पश्चिमी उत्तर प्रदेश में साफ तौर पर देखने को मिलेगा।
2017 से पहले कोई भी सुरक्षित नहीं था, बेटियां स्कूल नहीं जा पातीं, अफरातफरी मच गई। विकास योजनाएं ठप पड़ी हैं। गरीबों को सरकार की योजनाएं नहीं मिल पाईं। विकास के पैसे परफ्यूमर के घर में दीवारों के पीछे कैद रहते थे। मुजफ्फरनगर दंगे, सहारनपुर दंगे, बरेली मुरादाबाद रामपुर और यहां तक कि लखनऊ में भी मुख्यमंत्री की नाक के नीचे दंगे होते थे। लेकिन दंगाइयों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। सपा सरकार दंगा पीड़ितों के साथ नहीं बल्कि दंगाइयों के साथ थी। एक बार फिर मुजफ्फरनगर के गौरव और सचिन की हत्या का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि सपा के संरक्षण में पले-बढ़े गुंडों ने सचिन और गौरव की बेरहमी से हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने टीके और खाद्यान्न के मामले में गरीबों को गुमराह करने की कोशिश की. 26 करोड़ वैक्सीन डोज के साथ आज राज्य देश में पहले नंबर पर है। उन्होंने कहा कि जब युवाओं को नौकरी मिलती थी तो चाचा-भतीजा ठीक होने के लिए बाहर जाते थे। यूपी के युवाओं को पारदर्शिता के साथ नौकरी मिल रही है. सरकार ही हर समस्या का समाधान देती है। युवाओं के रोजगार की समस्या का समाधान करना, महिलाओं की सुरक्षा की समस्या का समाधान करना। जो अपने समय में बिजली नहीं दे पाते थे, वे अब बिजली मुफ्त देने की बात कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से धौलाना विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार धर्मेश तोमर के पक्ष में वोट करने की अपील की.