सीएम योगी ने गाजियाबाद का दौरा करते हुए कहा- ट्रेस, टेस्ट और ट्रीटमेंट से काबू में आया कोरोना संक्रमण।
— Monday, 17th May 2021गाजियाबाद: कोरोना संक्रमण से निपटने की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गाजियाबाद के अधिकारियों को थ्री टी, ट्रेसिंग, टेस्ट और इलाज से कोरोना पर काबू पाने के निर्देश दिए. निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जिस तस्वीर का अनुमान उत्तर प्रदेश के विशेषज्ञों ने कोरोना की दूसरी लहर से लगाया था, वह राज्य सरकार के थ्री-टी फॉर्मूले से नहीं बनी. उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में 9 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं. इससे गाजियाबाद जिला इस मामले में आत्मनिर्भर बनेगा। मुख्यमंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका पर राज्य सरकार इससे निपटने की तैयारी कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कलेक्ट्रेट परिसर का दौरा किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 10 अप्रैल के बाद कोरोना की दूसरी लहर शुरू हुई. इस दौरान विशेषज्ञों ने आशंका जताई थी कि उत्तर प्रदेश में अधिक जनसंख्या के कारण हर दिन करीब एक लाख कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आएंगे. तीन टी यानी ट्रेसिंग, टेस्ट और इलाज के बेहतर एकीकरण से पॉजिटिव केसों की संख्या 38 हजार से ज्यादा नहीं पहुंची। 24 मई को उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में सबसे ज्यादा 38055 मामले सामने आए। अब यह घटकर महज 10 हजार रह गई है। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मामले 2 हजार तक पहुंचे थे, लेकिन 16 मई को यह घटकर 269 हो गए हैं.