भारतीय जनता पार्टी महानगर गाजियाबाद द्वारा स्वास्थ विभाग के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

गाजियाबाद । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्म दिवस
सेवा पखवाड़े के तौर पर मनाया जा रहा है।
इसके तहत बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी महानगर गाजियाबाद द्वारा स्वास्थ विभाग के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के मार्गदर्शन और भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष सचिन डेढ़ा के नेतृत्व में रक्त दान शिविर का आयोजन नवयुग मार्किट शहीद स्थल पर विशाल शिविर के रूप में किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि सांसद अतुल गर्ग , भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री अरूण यादव, क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा, क्षेत्रीय मंत्री अनुज कश्यप, काजल त्यागी अतिथि के रूप में पहुंचे। रक्तदान शिविर में 74 कार्यकर्ताओं के 74 यूनिट ब्लड डोनेट के मिनिमम लक्ष्य के साथ 216 यूनिट रक्त दान किया । 
इस दौरान सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि रक्त दान महादान होता है। इस रक्त दान शिविर में युवा कार्यकर्ताओं ने विशेष रूप से भाग लिया मैं उनको रक्तदान के इस पवित्र पुनीत कार्य के लिये धन्यवाद करता हूँ रक्तदान के लिये हम सभी के आगे आने से ज़रूरतमंद लोगों को आपात स्थिति में रक्त की पूर्ति होगी और हमारे द्वारा किसी परिवार में जीवन में नई रोशनी की किरण बनेगी।
प्रदेश मंत्री अरूण यादव ने कहा उत्तर प्रदेश में युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा रक्तदान महादान के शिविर प्रत्येक जिले महानगर में लगाए गए हैं जिम प्रधानमंत्री मोदी जी के 74वें जन्मदिन के अवसर पर 74 यूनिट रक्तदान का मिनिमम लक्ष्य रखते हुए सिविल का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी का युवा कार्यकर्ता पीएम मोदी और सीएम योगी के देश हित कार्यों से प्रेरित होकर पूरे समर्पण भाव से भाजपा के साथ जुड़ा है उनका राजनीतिक प्रलोभन अथवा अन्य लाभ से कोई सरोकार नहीं है। कांग्रेस सपा बसपा केवल युवाओं को बहकाने का काम करते हैं उनका कोई विजन नहीं है।
भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पूरे देश भर में सेवा पखवाड़ा के रूप में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। जिसमें रक्तदान, स्वच्छता अभियान, एक पेड़ मां के नाम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर संगोष्ठियां अभी आयोजित की जाएगी। आज के आयोजित रक्तदान शिविर में भारी संख्या में युवाओं द्वारा रक्तदान करने पर मैं उनका आभार प्रकट करता हूं। 
पूर्व महापौर आशु वर्मा ने कहा युवाओं द्वारा जन हित में किया गया यह सर्वोत्तम कार्य है। उन्होंने बताया दुनिया में हर चीज़ का विकल्प है लेकिन मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है। पीड़ित अथवा जरूरत वाले किसी भी मानव जीवन दान किए गए रक्त से ही सुरक्षित होता है। इस शिविर में आकर एनडीआरएफ के जवान, छायाकार दीपक कुमार सहित बड़ी संख्या में रक्त दान दाताओं का आवागमन शिविर में लगा रहा। इस अवसर पर बलदेव राज शर्मा, संजय कश्यप, अभियान संयोजक सुशील गौतम, महामंत्री पप्पू पहलवान मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी , उपाध्यक्ष बॉबी त्यागी, कुलदीप त्यागी, अध्यक्ष सचिन डेढ़ा,जिलाध्यक्ष हिमांशु शर्मा , विरेंद्र सारस्वत , आशुतोष शर्मा, नितिन शर्मा, आशीष चौधरी, पुष्पेंद्र गुप्ता, जयकरण यादव,  अरुण भड़ाना, रॉबिन भड़ाना, सुधीर सिंघल,  राहुल भाटी, चौधरी अमित मावी, साहिल सरीन, विवेक नगर,  अजय ठाकुर, आकाश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष उपस्थित  रहे।
स्वास्थ्य विभाग की टीम से डॉक्टर अंशुल चौधरी डॉक्टर संदीप पवार विनोद कुमार प्रवेश श्रीवास्तव मोनू चौधरी, पल्लवी सिंह नितिन कुमार रवि जतिन सुरेंद्र अंकुश अमन कृष्णा यादव और विकास आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook