
आंधी-तूफान के कारण दिवंगत हुए व्यक्तियों के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की
— Saturday, 24th May 2025आज गाजियाबाद में समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री श्री असीम अरुण ने 21 मई 2025 को आए आंधी-तूफान के कारण दिवंगत हुए व्यक्तियों के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की तथा उन्हें त्वरित आर्थिक सहायता प्रदान की।
इस अवसर पर मंत्री श्री असीम अरुण के साथ विधायक श्री अजीत पाल त्यागी, भाजपा गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष श्री मयंक गोयल, रजापुर ब्लॉक प्रमुख श्री राहुल चौधरी डैनी, महानगर महामंत्री श्री सुशील गौतम, जिला महामंत्री श्री जितेन्द्र चित्तौड़ा, महानगर मीडिया प्रभारी श्री प्रदीप चौधरी, मंडल अध्यक्ष श्री नीरज त्यागी, श्री अमित रंजन सहित पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मंत्री श्री असीम अरुण दोपहर 12:30 बजे मधुबन बापूधाम पहुंचे, जहाँ उन्होंने मुजम्मिल पुत्र उस्मान (आयु 40 वर्ष), निवासी ग्राम रसूलपुर सिकरोड, ब्लॉक रजापुर, थाना मसूरी के परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की। श्री मुजम्मिल की मृत्यु पेड़ गिरने से हुई थी।
इसके पश्चात दोपहर 01:30 बजे मंत्री जी ग्राम खोडा पहुँचे, जहाँ उन्होंने भानु देवी पत्नी रविन्द्र, निवासी ग्राम खोडा, तहसील एवं जनपद गाजियाबाद के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। भानु देवी की मृत्यु दीवार गिरने से हुई थी।
इस अवसर पर मंत्री श्री असीम अरुण ने कहा:
> "उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में ‘सेवा ही परम धर्म’ के सिद्धांत पर कार्य कर रही है। आपदा की इस घड़ी में सरकार शोक-संतप्त परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। हमने सुनिश्चित किया है कि राहत और मुआवजा राशि शीघ्र पीड़ितों को पहुंचे। यह केवल प्रशासनिक कार्य नहीं, बल्कि हमारा मानवीय कर्तव्य है।"
विधायक श्री अजीत पाल त्यागी ने कहा:
> "प्रदेश सरकार संवेदनशीलता और तत्परता के साथ आपदा प्रभावित नागरिकों के साथ खड़ी है। हम सभी जनप्रतिनिधि इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ हैं और समुचित सहायता सुनिश्चित कर रहे हैं।"
महानगर अध्यक्ष श्री मयंक गोयल ने भाजपा संगठन की ओर से संवेदना व्यक्त करते हुए कहा:
> "भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता सेवा कार्यों के लिए समर्पित है और हर स्तर का पदाधिकारी आमजन की सहायता के लिए सदैव तत्पर है।"
मंत्री श्री असीम अरुण ने सहायता राशि प्रदान करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहत एवं सहायता की समस्त प्रक्रियाएं पारदर्शी और त्वरित हों। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि दिवंगतों के बच्चों को शिक्षा एवं भत्ता, विधवा पेंशन आदि की सुविधाएं अविलंब सुनिश्चित की जाएं।
उन्होंने पुनः दोहराया कि भाजपा सरकार हर नागरिक की सुरक्षा, सम्मान और सहयोग के लिए कृतसंकल्प है।