बहुजन समाज पार्टी ने आनंद चौधरी को ग़ाज़ियाबाद का महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया
— Friday, 27th October 2023बहुजन समाज पार्टी ने आगामी लोकसभा को देखते हुए गाज़ियाबाद में एक बड़ा बदलाव किया है।पार्टी ने ग़ाज़ियाबाद नगर निगम के बीएसपी पार्षद दल के नेता रहे पूर्व पार्षद आनंद चौधरी को ग़ाज़ियाबाद का महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया है।बीएसपी सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर पश्चिमी यूपी के प्रभारी समसुदीन राईन की संस्तुति के बाद ज़िला अध्यक्ष वीरेंद्र जाटव ने आज आरडीसी स्थित पार्टी कार्यालय पर आनंद चौधरी को महानगर अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र सौंपा। इस मौक़े पर पार्टी के तमाम नेताओ और कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष का पुष्प गुच्छ और फूल मालाओं से स्वागत किया।
आनंद चौधरी ने इस मौक़े पर कहा की पार्टी सुप्रीमो बहन मायावती जी और पार्टी के वरिष्ठ लोगो ने उन पर जो भरोसा दिखाया है उस पर वो खरा उतरने का प्रयास करेंगे ,साथ ही आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए संगठन का विस्तार भी किया जाएगा और पार्टी सुप्रीमो के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आगे की रणनीति बनाई जाएगी । महानगर और ज़िला कार्यकारिणी कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी के सभी आयामों और कार्यक्रमों को सफल बनाने में पूरे मनोयोग से काम करेंगे।आज पार्टी कार्यालय पर ज़िला अध्यक्ष वीरेंद्र जाटव ,मंडल प्रभारी केशव चौधरी,जिला महासचिव नरेंद्र मोहित,जिला परभारी पन्नालाल कश्यप, संजय एडवोकेट,मोहित सुद वाल्मीकि,राजेश नागर, वी एस गौतम आदि मौजूद रहें।