पद यात्रा, जनसंपर्क में भाजपा मेयर प्रत्याशी को जनता का मिल रहा अपार समर्थन
— Sunday, 7th May 2023गाजियाबाद। भाजपा महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल का चुनावी रथ लगातार तीव्र गति की ओर अग्रसर है। दूसरी ओर पार्षद प्रत्याशियों ने भी अपने जनसम्पर्क अभियान का दायरा बढ़ा दिया है। मेयर प्रतयाशी के प्रचार अभियान में मातृशक्ति की सहभागिता ने प्रचार को और अधिक रोचक बना दिया है। महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल सुबह पूजा पाठ कर अपने दल बल के साथ प्रचार में कूद पड़ी। आज उन्होंने धुआंधार प्रचार के तहत दोपहर तक दर्जनों वार्डों का दौरा किया,उन्होंने कई वार्डों में नुक्कड़ सभाएं की तो कई वार्डों में पदयात्रा और डोर टू डोर सम्पर्क कर लोगों से वोटों की अपील की। जन सम्पर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी सुनीता दयाल ने कहा कि हर वार्ड में विकास को नया आयाम मिलेगा। सड़क, बिजली, पानी सीवर पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मलिनवस्तियो के विकास पर विशेष जोर दिया जाएगा।पार्को का सौंदर्यीकरण कराकर बुजुर्गो के टहलने व बच्चों के मनोरंजन के लिए झूलों की व्यवस्था होगी। प्रत्याशी सुनीता दयाल ने कहा कि मोदी योगी के नेतृत्व में विकास की जो गंगा बही है उसको और तीव्र गति देने के लिए और महानगर के हर गली मोहल्ला सोसायटी को सुंदर स्वच्छ चमकदार बनाने के लिए भाजपा को वोटकर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाकर ट्रिपल इंजन सरकार बनाए। इस दौरान लोगों ने भाजपा को वोट देकर महानगर के विकास का डिब्बा ट्रिपल इंजन में जोड़ने का जनता ने संकल्प लिया। उन्होंने आज वार्ड 8,9,19,32,69,91 और 25 में जनसम्पर्क,पदयात्रा, नुक्कड़ सभाएं की जहां जनता ने उनका जोरदार स्वागत करते हुए मेयर और पार्षद प्रत्याशियों को जिताने का वादा किया। मेयर प्रत्याशी ने आज नंदन पार्क,पटेल नगर तृतीय, पटेल नगर द्वितीय,कौशलनगर, लाल क्वाटर,कविनगर, सेक्टर 9 विजय नगर ,कैलाश नगर आदि स्थानों में जनसम्पर्क कर लोगों से वोटों की अपील की। जहां जनता ने उन्हें वोट देने का पूरा अश्वशनद दिया। इस दौरान सभी वार्डो के पार्षद प्रत्याशी कार्यकर्ता मौजूद रहे।