भाजपा ने रोड शो के जरिए किया ऐतिहासिक जनसमर्थन का प्रदर्शन

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी ने अपने परंपरागत रोड शो का आयोजन करते हुए भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के समर्थन में शक्ति प्रदर्शन किया। इस आयोजन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

रोड शो की शुरुआत रेलवे रोड बजरिया स्थित गुरुद्वारे से हुई, जहां कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा,राज्य मंत्री नरेन्द्र कश्यप, राज्यमंत्री बृजेश सिंह लोकसभा सांसद अतुल गर्ग पूर्व महापौर आशु वर्मा पूर्व महापौर आशा शर्मा, बलदेव राज शर्मा, सरदार इंदरजीत सिंह टीटू आदि सभी ने प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत के लिए प्रार्थना की। इसके बाद यह शो घंटाघर , चौपला मंदिर, सिहानी गेट, दुर्गा भाभी चौक होते हुए शहीद स्थल नवयुग मार्केट मार्केट पर संपन्न हुआ।
रोड शो के दौरान बाजार में व्यापार मंडलों ने वह क्षेत्र वासियों ने भाजपा प्रत्याशी एवं अन्य सभी जनप्रतिनिधियों का भव्य एवं शानदार स्वागत किया रोड शो में कार्यकर्ताओं का हुजूम एवं आम जनमानस समर्थन के लिए जनसलब के रूप में उमड़ा।
रोड शो ने न केवल पार्टी की ताकत को प्रदर्शित किया, बल्कि क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के प्रति बढ़ते जनसमर्थन को भी स्पष्ट किया।
रोड शो में भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा की धर्मपत्नी रितु शर्मा एवं उनके पुत्री भी शामिल हुई व्यापारियों ने उनका भी बहुत ही शानदार स्वागत अभिनंदन किया। रैली के काफिले में प्रमुख रूप से एक गाड़ी में लोकसभा सांसद अतुल गर्ग मंत्री स्वतंत्र विभाग नरेंद्र कश्यप भाजपा के प्रत्याशी संजीव शर्मा चुनाव सहसंयोजक राजीव शर्मा अन्य गाड़ी में महापौर सुनीता दयाल, पूर्व आशु वर्मा और आशा शर्मा , चुनाव सह संयोजक सुनील यादव, पप्पू पहलवान, गोपाल अग्रवाल, सुशील गौतम, राजेश त्यागी, बॉबी त्यागी, संदीप त्यागी, प्रदीप चौधरी , अनुज मित्तल, रनिता सिंह , मोनिका पण्डिता, उदिता त्यागी, रूबी अग्रवाल, प्रीति चंद्रा, लवली कौर,रेनू चंदेला आदि नेतागण गाडियों में एवं पैदल शामिल रहे।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook