मुस्लिम बाहुल्य वार्ड 63 में भाजपा प्रत्याशी का जबरदस्त स्वागत पार्षद प्रत्याशी गुलशन चौधरी के लिए भी मांगे वोट।
— Tuesday, 9th May 2023साहिबाबाद। चुनाव प्रचार समाप्ति से पूर्व मंगलवार को भाजपा मेयर प्रत्याशी सुनीता दयाल ने विभिन्न वार्डो में जन सम्पर्क किया। इसी क्रम में वार्ड 63 पसौंडा में पार्षद प्रत्याशी गुलशन चौधरी के समर्थन में आयोजित जन सभा मे हिस्सा लेने पहुंची मेयर प्रत्याशी सुनीता दयाल का जोरदार स्वागत किया। जनसभा में भारी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने शिरकत कर भाजपा की मेयर व पार्षद प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया। इस मौके पर सुनीता दयाल ने कहा कि मेयर बनने पर पसौंडा में जो भी कार्य अधूरे रह गए है उन्हें गुलशन चौधरी के माध्यम से पूरा कराया जाएगा। आप सब गुलशन को जिताकर निगम में भेजें आपकी सभी समस्याएं हल होंगी। उन्होंने कहा कि निगम के स्कूलो, स्वास्थ्य ,सड़क, सीवर, स्ट्रीट लाइट,आदि मूलभूत समस्याओ का निराकरण कराया जाएगा। उपस्थित जन समूह ने सुनीता दयाल को विश्वास दिलाया कि वार्ड 63 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी को भारी मतों से जिताकर निगम भेजेंगे। इस मौके पर भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।