
भाजपा महानगर द्वारा वक्फ संशोधन अधिनियम पर जिला कार्यशाला का आयोजन
— Tuesday, 29th April 2025भारतीय जनता पार्टी महानगर इकाई द्वारा वक्फ संशोधन अधिनियम पर एक जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन आरडीसी स्थित सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने की जबकि कार्यशाला का शुभारंभ राज्य मंत्री श्री दानिश आज़ाद अंसारी ने दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम की प्रस्तावना भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने रखी। उन्होंने कार्यशाला की आवश्यकता और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वक्फ संपत्तियों के संरक्षण और पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु यह अधिनियम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
राज्य मंत्री श्री दानिश आज़ाद अंसारी ने अपने मुख्य वक्तव्य में कहा, “वक्फ संशोधन अधिनियम अल्पसंख्यक समुदाय की संपत्तियों की सुरक्षा और उपयोगिता को लेकर ऐतिहासिक कदम है। यह अधिनियम पारदर्शिता, जवाबदेही और विकास को बढ़ावा देगा। केंद्र एवं राज्य सरकारें अल्पसंख्यकों के हक में पूरी निष्ठा से कार्य कर रही हैं। इस अधिनियम के माध्यम से भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी और वास्तविक हकदारों को लाभ मिलेगा।”
पूर्व अल्पसंख्यक आयोग सदस्य सरदार एसपी सिंह ने कहा, “यह अधिनियम वक्फ संपत्तियों के सही उपयोग का मार्ग प्रशस्त करेगा। वर्षों से लंबित मुद्दों को सुलझाने का यह प्रयास स्वागत योग्य है।”
पूर्व महापौर आशा शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “भाजपा सरकार का उद्देश्य प्रत्येक वर्ग को न्याय देना है। वक्फ अधिनियम में संशोधन इसी दिशा में एक मजबूत कदम है।”
सहकारी बैंक चेयरमैन कृष्ण वीर चौधरी ने कहा, “संपत्ति संबंधी पारदर्शिता और सुशासन लाना वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है। वक्फ अधिनियम में संशोधन इसका प्रमाण है।”
इस अवसर पर मंचासीन अतिथि के रूप में महेश अग्रवाल, हाजी जमालुद्दीन, रीना भाटी, सुशील गौतम, पूर्व विधायक कृष्णबीर सिरोही, बॉबी त्यागी, राजेश त्यागी, उदिता त्यागी, पूनम सिंह, गुंजन शर्मा,नीरज त्यागी,समेत अनेक गणमान्य नेता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के संयोजन में कार्यक्रम संयोजक ललित कश्यप, अमित रंजन, डॉक्टर नदीम कुरैशी, विनोद कसाना , सरदार बलप्रीत सिंह, मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी आदि की भूमिका सराहनीय रही।