गाजियाबाद पहुंचे आजम खान ने विपक्षियों पर निकाली भड़ास
— Sunday, 17th September 2023गाजियाबाद। लगातार तीन दिन तक चली इनकम टैक्स (IT) की रेड के बाद सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने विरोधियों के खिलाफ खूब भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि मैंने बहुत पहले कहा था कि फकीर के यहां क्या मिलेगा? जब आईटी वाले आए तो पहले दिन से सभी ने यही कहना शुरू किया कि कुछ नहीं मिलेगा। मेरे छोटे बेटे के पास 9 हजार, बड़े बेटे के पास 2 हजार, मेरे पास साढ़े तीन हजार रुपए और मेरी पत्नी के पास 100 ग्राम जेवर मिले। आज़म खां रविवार को गाजियाबाद के शताब्दीपुरम में भारतीय किसान यूनियन से जुड़े हरेंद्र सिंह उर्फ ताऊ से मिलने उनके घर आए थे। इसे उन्होंने पारिवारिक मुलाकात बताया।
गाजियाबाद में एकता कौशिक के घर पर चली IT रेड को लेकर पूछे गए सवाल पर आजम ने कहा, ''क्या वह मेरी औलाद है? क्या इसे मिसाल नहीं बनाएंगे लोग? जब मेरी बीवी गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती थी। उनकी कमर में स्टील प्लेट पड़नी थी। मेरी कोई अपनी बेटी नहीं है। उस वक्त उसने (एकता) सेवा की। मेरी चार बेटियां भी होतीं तो वह इतना नहीं कर सकती थीं। इस दौर में रिश्ते टूट गए, मगर रिश्ते दिलों और राहतों से होते हैं। आजम खान ने कहा कि मैं निशाने पर इसलिए हूं, क्योंकि कमजोरों को पढ़ाना चाहता हूं। आजम खान ने सवाल पूछने पर कहा कि हम चोर हैं? हम पर हजारों करोड़ निकाल दिए। हम कब्र में ले जाएंगे इस विश्वविद्यालय को? कितना और जीएंगे? मदन मोहन मालवीय और सर सैयद तक ने शिक्षा के लिए भीख मांगी थी। हमारा यह टाटा-बिरला का इंस्टीट्यूट नहीं है। यह एक मिशन है। यहां की फीस सरकारी स्कूलों के बराबर है।