असदुद्दीन ओवैसी बोले भाजपा और कांग्रेस को छोड़कर किसी भी दल से कर लेंगे गठबंधन

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वह भाजपा और कांग्रेस को छोड़कर किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार हैं। बेरोजगारों पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने 70 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन वादा झूठा निकला। धौलाना विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को वह पार्टी प्रत्याशी आरिफ अली के समर्थन में सड़कों पर घूम रहे थे. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है. बीजेपी की बी टीम कहे जाने पर ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि अब हम आगे बढ़ गए हैं. हम ए प्लस बन गए हैं। कहा कि 2014, 2017 और 2019 के चुनाव में बीजेपी को हमारी वजह से ही जीत मिली थी, उसने चुनाव नहीं लड़ा. ओवैसी ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि 2012 का चुनाव जीतने वाली सपा जनता की कसौटी पर खरी नहीं उतर पाई. भागीदारी परिवर्तन मोर्चा में हम बाबू सिंह कुशवाहा और वामन मेश्राम के साथ मिलकर 203 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। जनसंपर्क को लेकर उन्होंने कहा कि जनता ने हमें प्यार और आशीर्वाद दिया है. उम्मीद है कि यह चुनाव में वोट में तब्दील हो जाएगा। दोपहर 12 बजे के बाद जब वह डासना पहुंचे तो उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय बुद्धिमान है. वह बिना किसी दबाव के हमारे उम्मीदवारों को स्वतंत्र रूप से वोट देंगे। ओवैसी ने डासना, मसूरी के कई इलाकों में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook