उत्तरप्रदेश सरकार के नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार का अरुण चौधरी भुल्लन ने यूपी गेट पर किया भव्य स्वागत

उत्तरप्रदेश सरकार में नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के उपरांत अपने ग्रह जनपद जाने में प्रथम बार जाने पर लोकदल के क्षेत्रीय मंत्री अरुण चौधरी भुल्लन के नेतृत्व में यूपी गेट पर ढ़ोल, फूलमालाओं से स्वागत किया गया।

इस अवसर पर मंत्री जी ने कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जी ने जो उन पर विश्वास जताया है उस पर वो शतप्रतिशत खरा उतरेंगे इसके मुझ पर विश्वास जताने के लिए माननीय अध्यक्ष जी का बारम्बार आभारी हूं।अनिल कुमार ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के दरवाज़े हमेशा खुले है वो कभी भी आकर उमसे मिल सकते है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया उन्हें जो भी विभाग देंगे उसमें पूरी तन्यमयता से कार्य करेंगे।
स्वागत करने वालों में अरुण चौधरी भुल्लन क्षेत्रीय महासचिव,चेयरमैन मदन गिरी, निर्दोष त्यागी , लोकेश चौधरी क्षेत्रीय सचिव ,बिल्ला भाई , अमरीश त्यागी , राजीव त्यागी ,देवेंद्र गिरी बम्हेटा,सुधीर गोस्वामी बामेटा, दुष्यंत गिरी, लव कुश चौहान , गौरव करोटिया व टीटू सिंह मौजूद रहे ।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook